फतुहा में सामान लदी पिकअप लूटी, चालक को नालंदा में फेंका
फतुहा में चालक से मारपीट कर पिकअप के लूट लिये जाने का मामला सामने आया है.
फतुहा. फतुहा में चालक से मारपीट कर पिकअप के लूट लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में ट्रांसपोर्टर पटना के कुम्हरार निवासी आदर्श कुमार ने बुधवार की रात फतुहा थाने में लिखित सूचना दी है. ट्रांसपोर्टर के अनुसार दरभंगा से फतुहा के लिए पिकअप लेकर निकला था. इस पर इ-कॉम एक्सप्रेस, फतुहा का सामान लोड था. वैन फतुहा धोवा पुल के पास पहुंची तभी चालक शम्भू कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और गाड़ी जबरन नालंदा के चंडी लेकर चले गये. इसके बाद बदमाशों ने चालक को चंडी के पास जंगल में फेंक दिया व लोडेड वैन लेकर फरार हो गये. किसी तरह चालक ने इसकी जानकारी ट्रांसपोर्टर को दी. इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने डायल 112 की टीम को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने चालक को सुरक्षित बरामद कर लिया. जबकि पिकअप वैन का कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है