पुनपुन में हथियार के बल पर पिकअप की लूटा
patna news:मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा-स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित रसलपुर व घुड़दौड़ के बीच शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक पिकअप चालक के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर चाभी छीन पिकअप लेकर फतुहा की ओर फरार हो गये.
मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा-स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित रसलपुर व घुड़दौड़ के बीच शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक पिकअप चालक के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर चाभी छीन पिकअप लेकर फतुहा की ओर फरार हो गये. बाद में चालक इसकी सूचना फुलवारीशरीफ के जानीपुर अपने मालिक को दी. बताया जाता है कि चालक शुक्रवार की देर शाम जानीपुर से पिकअप लेकर सामान लोड करने फतुहा जा रहा था. रसलपुर व घुड़दौड के पास पिकअप को लगा चालक लघुशंका करने लगा.
इसी दौरान वहां बाइक से कुछ बदमाश आ धमके और हथियार का भय दिखाकर चाभी छीन पिकअप लेकर फतुहा की ओर भाग निकले. पिकअप के मालिक ने इसकी शिकायत लेकर पहले गौरीचक थाना पहुंचे, जहां घटनास्थल पुनपुन थाना होने का हवाला दे गौरीचक पुलिस उन्हें पुनपुन थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.इधर शुक्रवार को अधिक रात हो जाने की वजह से पिकअप मालिक शनिवार की दोपहर पुनपुन थाना पहुंचे. जहां उनसे आवेदन लिया गया और चालक को साथ लाने को कहा गया.
शनिवार की शाम पिकअप मालिक व चालक दोनों थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की. हालांकि थानाध्यक्ष बेबी कुमारी फिलहाल पिकअप के संबंध में आवेदन नहीं मिलने की बात बता रही थी.554 कार्टन शराब जब्त मामले में फरार सहायक चालक की तलाश
दानापुर. शुक्रवार को आरपीएस मोड़ से ट्रक पर आलू लदे बोरे के नीचे से 70 लाख की जब्त अंग्रेजी शराब मामले में फरार सहायक चालक व शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार चालक रमेश से एक मोबाइल, दो जीपीएस, फास्ट टैग एक बरामद किया गया है और ट्रक व 105 बोरा आलू जब्त किया गया है.एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रमेश ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि फरार सहायक चालक हनुमान राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है. और मुजफ्फरपुर के अभिषेक ने चंडीगढ़ से शराब मंगायी थी. शराब पहुंचने के लिए मुझे 50 हजार रुपये मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है