जमीन पर बाउंड्री तोड़ कर की पाइलिंग

एक एकड़ चिह्नित जमीन पर बनी बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ा गया. वहीं पाइलिंग भी कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:52 PM

संवाददाता, पटना

राजीव नगर थाने के नेपाली नगर इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर बुलडोजर चला. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह 11 बजे से जेसीबी के साथ प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के कार्यालय के लिए बोर्ड की एक एकड़ चिह्नित जमीन पर बनी बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ा गया. वहीं पाइलिंग भी कर दी गयी. बुधवार को अधिकारी फिर से वहां जाकर चारों ओर तार लगवायेंगे. आवास बोर्ड ने राजीव नगर के पश्चिम नेपाली नगर में सात विभागों के दफ्तर और कर्मचारी आवास बनाने के लिए 30 एकड़ जमीन चिह्नित की थी. इसमें एक एकड़ जमीन इडी ऑफिस बाने के लिए आवंटित की गयी है.

दो साल पहले भी नेपाली नगर इलाके में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. इसका लोगों ने जमकर विरोध किया था. पटना हाइकोर्ट ने इस मामले पर पिछले साल सुनवाई करते हुए अतिक्रमण की कार्रवाई को गलत माना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version