नाला निर्माण में फटा जलापूर्ति पाइप, पानी का संकट

patna news: पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मी आवास वाले मार्ग में चल रहे नाला निर्माण की वजह से जलापूर्ति पाइप फट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:23 AM
an image

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मी आवास वाले मार्ग में चल रहे नाला निर्माण की वजह से जलापूर्ति पाइप फट गया है. नतीजतन कर्मचारी आवास और आसपास के मुहल्लों में रहने वाली लगभग पांच हजार की आबादी को पीने की पानी की समस्या हो गयी. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित नागरिकों ने पार्षद और प्रतिनिधि को घेर कर खरी खोटी सुनायी है. वार्ड संख्या 57 में पड़ने वाले उक्त मुहल्ला साई तकिया मोड़ से तालाब होते हुए एनएमसीएच जाने वाले मार्ग में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. पार्षद गायत्री गुप्ता व प्रतिनिधि राजू गुप्ता ने बताया कि वहां पर बुडको की ओर से नाले का निर्माण कार्य कराया जाता है. इसी क्रम में नाला निर्माण के दौरान जेसीबी से की गयी खुदाई में मंगलवार की रात जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण पीने के पानी की समस्या उक्त मुहल्ले में हो गयी है. बुधवार की सुबह जब जलापूर्ति पाइप फटने की जानकारी पार्षद को लोगों ने दी. आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे पार्षद और प्रतिनिधि को खरी खोटी सुनायी. पार्षद व प्रतिनिधि ने बताया कि बुडको की ओर से रात को ही निर्माण कार्य कराया जाता है. ऐसे में जलापूर्ति पाइफ क्षतिग्रस्त हुआ है. इसे मरम्मत कराने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है, ताकि लोगों को पानी मिल सके. नागरिकों का कहना है कि नाला निर्माण के चल रहे कार्य में गुणवत्ता नहीं होने की वजह से कुछ लोग कार्य का विरोध करते हैं. ऐसे में रात को ही संवेदक की ओर से कार्य कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version