पितृपक्ष मेला (Pitrupaksha Mela) को लेकर बिहार के गया में प्रतिदिन करीब एक से सवा लाख के आस पास पिंडदानी पिंडदान करने आ रहे हैं. पिंडदानी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री और गया की एसएसपी पिंडदानी से मिलकर व्यस्था और समस्या का फीडबैक भी ले रहे हैं. इस बीच दूसरे प्रदेश से गया में अपने पूर्वज को पिंडदान करने आए एक पिंडदानी से पुलिस अधिकारी के अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार का बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है.
बिहार के गया में पिंडदान करने आए एक पिंडदानी से डीएसपी उलझ गए…देखिए वीडियो… pic.twitter.com/PD9fRt6Odf
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 20, 2022
इधर, जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार पिंडदानी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उनके इस व्यवहार को लेकर बाहर से आए दूसरे पिंडदानी भी आक्रोशित हो रहे हैं और वे सभी मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के वृद्ध तीर्थयात्री धर्मदेव अग्रवाल यहां 17दिनों का पिंडदान करने आए है. वे पिंडदान करने के क्रम में आज सीताकुंड में पिंडदान के लिए लगी लंबी कतार में घुस गए. इसको लेकर ही विवाद शुरु हो गया.
Pitru Paksha Mela 2022: बिहार के गया में अपने पूर्वज को पिंडदान करने आए लोगों से गया की एसएसपी से ने ऐसे जाना हाल चाल… pic.twitter.com/MSBZjHxfA7
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 16, 2022