Loading election data...

पितृपक्ष मेला 2022: SSP पिंडदानी के सामने हाथ जोड़ते घुम रही, DSP करते फिर रहे मारपीट, देखिए VIDEO

Pitrupaksha Melaजो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार पिंडदानी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उनके इस व्यवहार को लेकर बाहर से आए दूसरे पिंडदानी भी आक्रोशित हो रहे हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 5:02 PM

पितृपक्ष मेला (Pitrupaksha Mela) को लेकर बिहार के गया में प्रतिदिन करीब एक से सवा लाख के आस पास पिंडदानी पिंडदान करने आ रहे हैं. पिंडदानी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री और गया की एसएसपी पिंडदानी से मिलकर व्यस्था और समस्या का फीडबैक भी ले रहे हैं. इस बीच दूसरे प्रदेश से गया में अपने पूर्वज को पिंडदान करने आए एक पिंडदानी से पुलिस अधिकारी के अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार का बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है.

इधर, जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार पिंडदानी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उनके इस व्यवहार को लेकर बाहर से आए दूसरे पिंडदानी भी आक्रोशित हो रहे हैं और वे सभी मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के वृद्ध तीर्थयात्री धर्मदेव अग्रवाल यहां 17दिनों का पिंडदान करने आए है. वे पिंडदान करने के क्रम में आज सीताकुंड में पिंडदान के लिए लगी लंबी कतार में घुस गए. इसको लेकर ही विवाद शुरु हो गया.

Next Article

Exit mobile version