12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष में मिथिला से गया के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं, झारखंड से आनेवाली ट्रेनों का पुनपुन हॉल्ट पर होगा ठहराव

Pitru Paksh: नेपाल सहित दरभंगा, समस्तीपुर आदि क्षेत्र से आने वाले यात्री जो पिंडदान के लिए गया जाना चाहते हैं. वह दूसरे संसाधनों के भरोसे ही ज्यादा टिके हुए हैं. सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण कुछ घंटे का सफर तय करने में यात्रियों को काफी देरी होगी. हर साल हजारों की संख्या में पिंड दानी मिथिला से गया की ओर रुख करते हैं.

Pitru Paksh: पटना. पितृपक्ष मेले के दौरान देश विदेश से लोग अपने पितरों के तर्पण के लिए गया जी पहुंचते हैं. पिंडदानियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है तो कई ट्रेनों का गया और पुनपुर में अस्थायी ठहराव दिया है. 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पुनपुन घाट हाल्ट एवं अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर झारखंड से कोडरमा के रास्ते चलने वाले कई ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. इधर मध्यप्रदेश से आनेवाले पिंडदानियों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी है. वर्षों से की जा रही मांग के बावजूद इस बार भी मिथिला से गया के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं मिल सकी है.

वर्षों की मांग पर रेलवे ने इस साल भी नहीं किया विचार

पितृपक्ष मेले के दौरान भारत और नेपाल में फैले मिथिला क्षेत्र से आने वाले पिंडदानियों को गया जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. कमला गंगा फास्ट पैसेंजर के सहारे पिंडदानी यहां से मोकामा बख्तियारपुर आदि स्टेशन पर उतरेंगे और फिर उन्हें वहां से गया जाने के लिए दूसरी ट्रेन लेना होगा. विगत कई वर्षो से गया के लिए सीधी ट्रेन सेवा चलाने की मांग की जा रही है, मगर यह मांग इस साल भी पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में नेपाल सहित दरभंगा, समस्तीपुर आदि क्षेत्र से आने वाले यात्री जो पिंडदान के लिए गया जाना चाहते हैं. वह दूसरे संसाधनों के भरोसे ही ज्यादा टिके हुए हैं. सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण कुछ घंटे का सफर तय करने में यात्रियों को काफी देरी होगी. हर साल हजारों की संख्या में पिंड दानी मिथिला से गया की ओर रुख करते हैं.

कोडरमा से गयाजी जाना आसान, इन ट्रेनों का पुनपुन में होगा ठहराव

पितृपक्ष मेले के दौरान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पुनपुन घाट हाल्ट एवं अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाले कई ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि पितृ पक्ष मेले के दौरान रेलवे पिंडदानियों की सुविधा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठायी है.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

  1. पुनपुन घाट हाल्ट पर अस्थायी ठहराव-• गाड़ी सं. 13347/ 13348 पटना- बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस,• गाड़ी सं. 13349/ 13350 सिंगरौली- पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस,• गाड़ी सं. 18623/ 18624 इसलामपुर- हटिया- इसलामपुर एक्सप्रेस,• गाड़ी सं. 18625/ 18626 पूर्णिया कोर्ट- हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस,• गाड़ी सं. 12365/ 12366 पटना- रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,• गाड़ी सं. 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
  2. अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर अस्थायी ठहराव-• गाड़ी सं. 13305/ 13306 धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस,• गाड़ी सं. 13553/ 13554 आसनसोल- वाराणसी- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

पश्चिम मध्य रेल पितृपक्ष में गया के लिए चलायेगा विशेष ट्रेन

इधर, पश्चिम मध्य रेल भी पितृपक्ष में गया के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाएगा. यह गाड़ियां भोपाल और जबलपुर से गया के मध्य संचालित होंगी. रानी कमलापति से विशेष गाड़ी (01667) का 16, 21, 26 सितंबर व एक अक्टूबर को संचालन होगा. यह दोपहर 1:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:20 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी 01668 गया (19, 24, 29 सितंबर) से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:20 बजे भोपाल पहुंचेगी. यह गाड़ी बीना, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय देहरी आन सोन होकर चलेगी. जबलपुर-गया विशेष गाड़ी (01701) 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी. यह जबलपुर शाम 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी (01702) का संचालन 17, 22, 27 सितंबर व दो अक्टूबर को गया से दोपहर 3:10 बजे होगा. दोनों गाड़ियों के लिए आज से रेल टिकट आरक्षण आरंभ कर दिया जाएगा. विशेष गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें