Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से पिंडदान के लिए मोक्षधाम गयाजी आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा व सहायता के लिए बिहार सरकार के बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पांच तरह के टूर पैकेज लॉन्च किये हैं. इस तरह के टूर पैकेज लेनेवाले तीर्थयात्रियों को कॉरपोरेशन द्वारा पिंडदान से जुड़ी सभी सुविधाओं के साथ ऑफलाइन पिंडदान की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.
काॅरपोरेशन के निरंजन कुमार ने बताया कि टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से पिंडदान के लिए मुक्तिधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को आवासन, भोजन, दक्षिणा, पूजन सामग्री, यातायात सहित पिंडदान से जुड़ी सभी सुविधाएं इस टूर पैकेज में उपलब्ध करायी जायेंगी.
प्रति तीर्थयात्री इतना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज के माध्यम से मुक्तिधाम आनेवाले तीर्थयात्रियों को प्रति तीर्थयात्री कम से कम 11 हजार 250 रुपये व अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए उन्हें अधिकतम प्रति तीर्थयात्री 21 हजार 100 रुपये का अग्रिम भुगतान काॅरपोरेशन के पास ऑनलाइन करना होगा. टूर पैकेज में एक यात्री, दो यात्री व एक साथ समूह में आने वाले चार तीर्थयात्रियों के लिए अलग-अलग शुल्क का निर्धारण किया गया है.
Also Read: पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों को बिहार सरकार देगी उपहार, जिला प्रशासन कर रहा तैयारी…
एक साथ दो व्यक्ति टूर का लेना चाहते हैं लाभ तो इतना करना पड़ेगा खर्च
अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग शुल्क का निर्धारण किया गया है. एक साथ दो व्यक्ति इस टूर पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें (सुविधाओं के अनुसार) न्यूनतम 14 हजार 150 रुपये व अधिकतम 21 हजार 750 रुपये तक का भुगतान करना होगा.
चार व्यक्ति एक साथ आते हैं तो उन्हें कम से कम 20 हजार 850 रुपये देने होंगे
इसी तरह की व्यवस्था के साथ चार व्यक्ति एक साथ आते हैं तो उन्हें कम से कम 20 हजार 850 रुपये व अधिकतम 40 हजार 700 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं ऑनलाइन ई-पिंडदान के लिए तीर्थयात्रियों को दक्षिणा, कर्मकांड का वीडियो रिकॉर्डिंग कैसेट सहित आवासन, भोजन, पूजन सामग्री, यातायात व अन्य सभी सुविधाओं के लिए प्रति तीर्थयात्री को 23 हजार रुपये भुगतान करना होगा.
Also Read: अब देश के इन राज्यों से बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चला रहा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग
यहां से कर सकते हैं भुगतान
कॉरपोरेशन द्वारा पितृपक्ष मेले में यात्रियों के लिए इस तरह का टूर पैकेज पहली बार वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था. कारपोरेशन के माध्यम से आने वाले तीर्थयात्रियों को www.bstdc.bihar.gov.in अथवा bstdc@gmail.com के माध्यम से कॉरपोरेशन से संपर्क करना होगा. भुगतान की राशि के लिए कॉरपोरेशन द्वारा अकाउंट नंबर 5010039205415, आइएफएससी कोड HDFC0000332 व बैंक का नाम एचडीएफसी जारी किया गया है.
पटना में गंगा में डूबने से युवक की गई जान, पेड़ पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा