वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ पाया तो तरारी में जन सुराज देगा नया उम्मीदवार

वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ पाया तो तरारी में जन सुराज देगा नया उम्मीदवाररामगढ़ में पांच नाम आये सामने,आज होगी उम्मीदवार की घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 1:13 AM
an image

रामगढ़ में पांच नाम आये सामने,आज होगी उम्मीदवार की घोषणा संवाददाता,पटना जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को रामगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हिम्मत करें, तो वे उनके खिलाफ उम्मीदवार बनने को तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने कैमूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ़ सीट से संभावित विनायक प्रसाद जायसवाल, शमीम अहमद, आनंद सिंह, सुशील कुशवाहा और रामनारायण राम समेत पांच संभावित नामों की चर्चा की. पार्टी इनमें से किसी एक के नाम का ऐलान मंगलवार को करेगी. तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि लेफ्टिनेंट एसके सिंह ने बिहार के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन दिया है. चुनाव आयोग के प्रावधान में यह व्यवस्था है. यदि उनका नाम जुड़ गया, तो तरारी से 25 अक्तूबर को वे नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो दूसरे उम्मीदवार का नाम सामने आयेगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि एसके सिंह का नाम 2020 के चुनाव के दौरान तरारी के वोटर लिस्ट में था, लेकिन उनकी पत्नी के निधन के बाद उन्होंने नोएडा में वोट डालने के लिए वहां नाम जुड़वाया था. उन्होंने कहा कि हमलोग कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version