प्रशांत किशोर का बिना शर्त बेल का दावा झूठा : नीरज

जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के बारे में कहा है कि उन्होंने यह झूठा दावा किया कि उन्होंने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:21 AM
an image

संवाददाता, पटना जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के बारे में कहा है कि उन्होंने यह झूठा दावा किया कि उन्होंने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया. उनके खिलाफ लगायी गयी जमानती धाराएं थीं, उनको थाने से ही बेल देने की बात कही गयी, लेकिन उन्होंने थाने से बेल नहीं लेने का राजनीतिक नाटक किया. उन्होंने बेल के लिए निजी मुचलका भरा. इसमें शर्त है कि जब-जब पुलिस-कोर्ट जांच के लिए आपको बुलाएगी तब-तब आपको पुलिस और न्यायालय के सामने उपस्थित होना होगा. नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर ने करोड़ों की ‘वैनिटी वैन’ की असलियत प्रशासन से छिपाकर क्या मोटर वाहन की धाराओं का घोर उल्लंघन नहीं किया है? नीरज कुमार ने कहा प्रशांत किशोर को छात्रों के हितों से कोई मतलब नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version