पीके का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं : राजीव
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर का कोई भविष्य नहीं है.
संवाददाता, पटना /दिल्ली
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर का कोई भविष्य नहीं है. उनकी हरकतें बचकानी है. केसी त्यागी के स्थान पर बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनडीए में मतभेदों को लेकर भले ही तमाम तरह की अटकलें लगायी जाये, लेकिन विकसित भारत और विकसित बिहार के संकल्प के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अत्यंत विश्वसनीय और सुदृढ़ गठबंधन है. श्री प्रसाद ने कहा कि हमारा गठबंधन देश और बिहार के हित में है. विकसित बिहार की उम्मीद नीतीश कुमार की अगुवाई में ही संभव है. इस बार के बजट में जो प्रावधान हैं, उनसे इस उम्मीद को ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर राजग के घटक दलों में छोटी-मोटी असहमतियां स्वाभाविक हैं, लेकिन यह टकराव का कारण नहीं बनेंगी और मिल-बैठकर इनका भी समाधान निकाल लिया जायेगा. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन अत्यंत विश्वसनीय और सुदृढ़ है. प्रशांत किशोर के बिहार के संदर्भ में किये जा रहे दावों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की जा रही उनकी टिप्पणियों पर श्री प्रसाद ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि कोशिश हर व्यक्ति को करनी चाहिए. वह भी कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक वह चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में रहे हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड का आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा और जदयू मिलकर लड़ेंगे और इस बारे में सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है