पटना. भाजपा विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में जनसुराज लाने का संकल्प लेने वाले प्रशांत किशोर एक छोटे से आंदोलन में कमजोर और लाचार पड़ गये, इसलिए उन्होंने बीपीएससी आंदोलन को राहुल-तेजस्वी के कंधे पर डाल दिया. उन्होंने कहा कि जन सुराज का चक्का बिहार की जातीय राजनीतिक के दलदल में फंस गया है. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में पीके का आंदोलन और उनकी राजनीति पूरी तरह पिट चुकी है. प्रशांत किशोर छात्रों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते थे, लेकिन बिहार के लोग असली और नकली को परखना अच्छी तरह जानते हैं. श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, चाहे कोई भी हो, जो भी कानून को हाथ में लेगा उसे अदालत के कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा. प्रशांत किशोर ने भी कानून का उल्लंघन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है