15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PKL 2024: शुभम के कंधे होगी पटना पाइरेट्स टीम की जिम्मेदारी, प्रो कबड्डी में ये होंगे उप-कप्तान

PKL 2024: प्रो कबड्डी सीजन 11 के लिए पटना पाइरेट्स ने डिफेंडर (राइट कॉर्नर) शुभम शिंदे को कप्तान और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर) को उप-कप्तान बनाने की घोषणा की है. 18 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाली कबड्डी की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में अपनी चौथी जीत के लिए ये दोनों टीम का नेतृत्व करेंगे.

PKL 2024: प्रो कबड्डी सीजन 11 के लिए पटना पाइरेट्स ने डिफेंडर (राइट कॉर्नर) शुभम शिंदे को कप्तान और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर) को उप-कप्तान बनाने की घोषणा की है. 18 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाली कबड्डी की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में अपनी चौथी जीत के लिए ये दोनों टीम का नेतृत्व करेंगे.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के कोलकेवारी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय शुभम शिंदे अपने सकारात्मक स्वभाव और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. उनकी अनूठी डिफेंडिंग शैली ने हमेशा उनकी टीम को जीतने में मदद किया है. शुभम ने प्रो-कबड्डी में 100 से अधिक खेले हैं और उनके पास अपनी साख का समर्थन करने के लिए कई प्रभावशाली रिकॉर्ड भी दर्ज है.

अंकित को मिली उप-कप्तान की जिम्मेदारी

प्रो कबड्डी में 23 से ज़्यादा मैच खेल चुके 25 वर्षीय अंकित उप-कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करेंगे. मैचों के दौरान अंकित की स्फूर्ति और गति टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाएगी. शुभम के कप्तान और अंकित के उप-कप्तान के साथ, पटना पाइरेट्स सीजन 11 का खिताब जीतने के लिए तैयार है.

पटना पाइरेट्स के सीईओ ने क्या कहा?

कप्तान और उप-कप्तान के नाम की घोषणा करते हुए, पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन राणा ने कहा की, एक टीम के तौर पर हमने हमेशा अपने प्रशंसकों और समर्थकों के लिए बेहतरीन कबड्डी को बढ़ावा दिया है. शुभम शिंदे की कप्तानी और उप-कप्तान के तौर पर अंकित के समर्थन में, एक टीम के रूप मे हम अपना चौथा चैंपियनशिप खिताब जीतने को उत्साहित हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

Also Read: बिहार में पहली बार एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी, सीएम नीतीश आज ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ को दिखाएंगे हरी झंडी

इन खिलाड़ियों का मिलेगा समर्थन

सबसे सफल टीमों में से एक पटना पाइरेट्स, शुभम शिंदे की अगुआई वाली एक मजबूत टीम है. यह टीम कबड्डी प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है. टीम को अंकित, संदीप कुमार, अयान, दीपक, साहिल पाटिल, नवदीप, अभिनंद सुभाष, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, मनीष, गुरदीप, त्यागराजन युवराज, बाबू मुरुगासन, दीपक राजेंद्र सिंह, मीतू, देवांक, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, प्रविंदर, जंग कुन ली, हामिद मिर्जाई नादर का समर्थन मिलेगा.

पहली बार 2016 में मिली थी जीत

प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है. टीम को पहली बार 2016 में चैंपियन का ताज पहनाया गया था और टीम ने लगातार 3 बार चैंपियन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाली यह अब तक की एकमात्र टीम है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें