2025 के विधानसभा चुनाव में 40 महिला उम्मीदवारों को जन सुराज से जिताकर सदन में लाएंगे: प्रशांत किशोर
– जन सुराज महिला संवाद में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान संवाददाता, पटना
लड़कियाें को जन सुराज से जुड़ने पर आठ-दस हजार प्रति माह कमाने का देंगे प्रशिक्षण
प्रशांत किशोर ने महिलाओं से कहा कि पढ़ने और मोबाइल चलाना जानने वाली लड़कियों को जन सुराज से जोड़ें. ऐसी लड़कियों के लिए वे अगले तीन-चार महीने में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपये घर बैठे कमाने का प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया के एक्सपर्ट माने जाते हैं, ऐसे में फेसबुक और ट्विटर से कैसे पैसे कमाये जाते हैं इस बात की जानकारी जन सुराज से जुड़ने वाली लड़कियों को दी जायेगी. ””””जातिगत जनगणना होनी चाहिए””””पत्रकारों के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत जनगणना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि जातिगत जनगणना होने से गरीबी दूर हो जायेगी तो कांग्रेस शासित राज्यों में इसे कराकर गरीबी दूर कर लें, हमलोग उनका मॉडल फॉलो करेंगे. तेजस्वी यादव के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि उनको जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ के बारे में नहीं पता. कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर प्रशांत किशोर ने कहा कि छह महीने पहले तक वे उपमुख्यमंत्री थे तो बिहार स्वीजरलैंड दिख रहा था, तो क्या अब बिहार गतलखाता में चला गया? अभी नीतीश कुमार पलट कर महागठबंधन में चले जाएं, तो तेजस्वी यादव को बिहार बढ़िया दिखने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है