27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुराज महिला संवाद में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित "महिला संवाद " में कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 महिला उम्मीदवारों को जन सुराज से जिताकर विधानसभा में लायेंगे.

2025 के विधानसभा चुनाव में 40 महिला उम्मीदवारों को जन सुराज से जिताकर सदन में लाएंगे: प्रशांत किशोर

– जन सुराज महिला संवाद में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान संवाददाता, पटना

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित “महिला संवाद ” में कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 महिला उम्मीदवारों को जन सुराज से जिताकर विधानसभा में लायेंगे. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपको संसाधन मैं दूंगा, आपको राजनीति के गुण भी दूंगा, आप डरिए मत अपने भाई प्रशांत पर भरोसा कीजिए. इस “महिला संवाद ” में बिहार के सभी हिस्से से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने महिलाओं से कहा कि 2025 में छठ के मौके पर जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि आपके पति, बेटे को रोजगार के लिए बड़े शहर नहीं जाना पड़े. उनके लिए बिहार में ही 10-15 हजार रुपये के रोजगार की व्यवस्था करेंगे. महिलाओं को रोजी -रोजगार करने के लिए चार प्रतिशत के ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को समानता तब ही मिल सकती है जब उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा. महिलाओं को उनका हिस्सा उनकी जनसंख्या के अनुरूप नहीं, बल्कि उनके योगदान के अनुरूप मिलना चाहिए.

लड़कियाें को जन सुराज से जुड़ने पर आठ-दस हजार प्रति माह कमाने का देंगे प्रशिक्षण

प्रशांत किशोर ने महिलाओं से कहा कि पढ़ने और मोबाइल चलाना जानने वाली लड़कियों को जन सुराज से जोड़ें. ऐसी लड़कियों के लिए वे अगले तीन-चार महीने में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपये घर बैठे कमाने का प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया के एक्सपर्ट माने जाते हैं, ऐसे में फेसबुक और ट्विटर से कैसे पैसे कमाये जाते हैं इस बात की जानकारी जन सुराज से जुड़ने वाली लड़कियों को दी जायेगी.

””””जातिगत जनगणना होनी चाहिए””””

पत्रकारों के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत जनगणना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि जातिगत जनगणना होने से गरीबी दूर हो जायेगी तो कांग्रेस शासित राज्यों में इसे कराकर गरीबी दूर कर लें, हमलोग उनका मॉडल फॉलो करेंगे. तेजस्वी यादव के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि उनको जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ के बारे में नहीं पता. कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर प्रशांत किशोर ने कहा कि छह महीने पहले तक वे उपमुख्यमंत्री थे तो बिहार स्वीजरलैंड दिख रहा था, तो क्या अब बिहार गतलखाता में चला गया? अभी नीतीश कुमार पलट कर महागठबंधन में चले जाएं, तो तेजस्वी यादव को बिहार बढ़िया दिखने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें