जदयू में समाज के हर वर्ग का स्थान और सम्मान: मनीष वर्मा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि जदयू में समाज के हर वर्ग का स्थान और सम्मान है.
– भारतीय स्वराज मोर्चा का हुआ जदयू में विलय संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि जदयू में समाज के हर वर्ग का स्थान और सम्मान है. सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा साथी जदयू की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जदयू किसी खास जाति या किसी परिवार की पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी सच्चे समाजवाद की धारणा पर चलती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय की विचारधारा से प्रेरित होकर बिहार की तस्वीर बदलने का काम किया है. मनीष कुमार वर्मा ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कहीं. इस दौरान रवि उज्ज्वल कुशवाहा के नेतृत्व में भारतीय स्वराज मोर्चा का जदयू में विलय हुआ. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने जदयू में अपने संगठन का विलय किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान और धीरज कुशवाहा मौजूद रहे. राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा और मनीष वर्मा ने रवि उज्ज्वल कुशवाहा, आकाश कुमार उर्फ राहुल, दीपक कुमार साव, अजीत यादव, जगजीवन राम, आनंद मोहन कुमार उर्फ सोनू कुमार और कुणाल शर्मा को जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है