कैंपस : पीयू में 26 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेंगे 300 विद्यार्थी
पटना विश्वविद्यालय एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से 26 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रसिद्ध कंपनी टीसीएस विद्यार्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन करेगी.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग की ओर से 26 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रसिद्ध कंपनी टीसीएस विद्यार्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन करेगी. प्लेसमेंट ड्राइव के लिए करीब 300 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इस प्लेसमेंट ड्राइव में अन्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है. प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय के जयप्रकाश भवन (व्हीलर सीनेट हॉल) में सुबह 9 से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा करेंगे. विभाग के अध्यक्ष प्रो एनके झा ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव का सकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होगा, जिससे अन्य विद्यार्थियों में भी उत्साह विकसित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है