19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : वीमेंस कॉलेज में अब साल में दो बार होगा प्लेसमेंट मेले का आयोजन

पटना वीमेंस कॉलेज हमेशा से छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने से लेकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज हमेशा से छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने से लेकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है. प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए कॉलेज में पूरे साल प्लेसमेंट के लिए अलग-अलग कंपनियां आती हैं और प्लेसमेंट करती हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि साल में दो बार प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत अगले साल फरवरी से होगी. इस मेले में कॉलेज में आने वाली बड़ी और छोटी प्लेसमेंट कंपनियां एक ही जगह एकत्रित होकर छात्राओं को प्लेसमेंट देंगी. इस मेले में फाइनल इयर की छात्राओं के साथ ही पास आउट छात्राएं भी भाग ले सकेंगी. इस मेले में कैसे ज्यादा से छात्राओं को प्लेसमेंट मिले इसके लिए छात्राओं को इंटरव्यू और जीडी के स्किल्स की ट्रेनिंग दी जायेगी. फिलहाल इस साल जो भी कंपनियां आयेंगी, वे छात्राओं का प्लेसमेंट करेंगी. अभी प्लेसमेंट सेल की ओर से लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसमें कंपनियां और छात्राएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें