एलएनएमआइ में 100 से अधिक स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 9.8 लाख रुपये का

संस्थान में प्लेसमेंट सीजन 2024-25 में एमबीए, एमबीए आइबी व एमबीए एचआरडी के कुल 100 से अधिक छात्र व छात्राओं का चयन 35 कंपनियों में हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 8:44 PM

संवाददाता, पटना

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में कैंपस प्लेसमेंट जारी है. संस्थान में प्लेसमेंट सीजन 2024-25 में एमबीए, एमबीए आइबी व एमबीए एचआरडी के कुल 100 से अधिक छात्र व छात्राओं का चयन 35 कंपनियों में हुआ है. इनका अधिकतम पैकेज 9.8 लाख रुपये व औसतन 5.75 लाख रुपये का रहा है. चयनित सभी स्टूडेंट्स विभिन्न पदों पर चयनित हुए है. अब भी प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है. इस प्लेसमेंट सीजन में ही अडानी विल्मर लिमिटेड, आसुस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अमूल, आइटीसी, पेप्सिको, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल, एसबीआइ लाइफ, यूनाइटेड एकता, इंडस टावर्स, एसआइएस लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी फाइनेंस व एयरटेल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है.

प्लेसमेंट सत्र 2023-24 में अधिकतम पैकेज 15.2 लाख रुपये रहा

पिछले प्लेसमेंट सीजन 2023-24 में एमबीए, एमबीए आइबी तथा एमबीए एचआरडी के कुल 165 छात्र व छात्राओं का चयन 41 कंपनियों में अधिकतम 15.2 लाख रुपये व औसतन छह लाख रुपये के पैकेज पर विभिन्न पदों पर हुआ था.इसकी जानकारी एलएनएमआइ की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version