बाहुबली अनंत सिंह पर हमले की कोशिश नई नहीं, सोनू-मोनू गैंग पहले भी रच चुका है हत्या की साजिश

Attack On Anant Singh : सोनू मोनु गैंग द्वारा अनंत सिंह पर हमले की यह कोई पहली कोशिश नहीं है. इस गैंग ने पहले भी अनंत सिंह के हत्या की साजिश रची थी.

By Anand Shekhar | January 22, 2025 7:46 PM
an image

Attack On Anant Singh : बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को सोनू-मोनू गैंग ने अंधाधुंध फायरिंग की. करीब 100 राउंड फायरिंग की गई. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब सोनू-मोनू गैंग ने अनंत सिंह को निशाना बनाया हो. इससे पहले 2018 में भी उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन उस वक्त पुलिस ने हमला होने से पहले गिरफ्तारी कर ली थी.

50 लाख में ली थी हत्या की सुपारी

साल 2017 में सोनू-मोनु गैंग के कुख्यात मोनू सिंह ने अनंत सिंह की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी ली थी. उसने इस हाई प्रोफाइल मर्डर के लिए मुंगेर से 6 लाख रुपये में AK-47 राइफल खरीदी और सोनपुर मेले में हत्या की योजना बनाई थी. लेकिन उसकी यह योजना सफल नहीं हो सकी. इसके बाद उसने अनंत सिंह पर हमला करने के लिए दोबारा रेकी की. इस हमले में अनंत सिंह के करीबी मुखिया प्रत्याशी मणि सिंह की हत्या किये जाने का भी प्लान था. लेकिन वो हमला कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने मोनू और उसके साथी नीलेश को गिरफ्तार कर लिया था.

Also Read : Anant Singh Attacked: अनंत सिंह पर सोनू-मोनू गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में भारी तनाव

सोनू-मोनु गैंग पर कई मामले हैं दर्ज

सोनू कुमार और मोनू कुमार भाई हैं और दोनों मिलकर गैंग चलाते हैं. दोनों के खिलाफ लूट, रंगदारी और हत्या समेत कई संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं. इस गिरोह के तार बिहार-यूपी के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से भी जुड़े हैं. सोनू-मोनू गिरोह का संबंध यूपी के मऊ से विधायक रहे दिवंगत मुख्तार अंसारी से भी रहा है. यह बात खुद मोनू ने 2018 में गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस को बताई थी.

Also Read : बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के पास कितनी है संपत्ति और लग्जरी गाड़ियां? जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version