केंद्र के पैकेज में गांव से लेकर शहर तक के विकास की योजना: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज के पांचवें किस्त की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए राहत की बरसात की है. इस पैकेज के जरिये सरकार की गांव से लेकर शहर तक के विकास की योजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 4:38 AM

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज के पांचवें किस्त की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए राहत की बरसात की है. इस पैकेज के जरिये सरकार की गांव से लेकर शहर तक के विकास की योजना है. इससे हर स्तर पर और हर तबके के लोगों को फायदा पहुंचेगा. कोरोना काल में यह विशेष आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मजबूती प्रदान करेगा. पांचवें चरण में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, कंपनी एक्ट, इज ऑफ डूइंग बिजनेस और पीएसयू से जुड़ी महत्वपूर्ण सात घोषणाओं से देश की दशा और दिशा बदलेगी.

इसके साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च में वृद्धि, ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने, लैब नेटवर्क को बेहतर बनाने, महामारी से मुकाबले के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर एकीकृत स्वास्थ्य प्रयोगशाला की स्थापना सहित हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख का बीमा एवं उन्हें सुरक्षा देने के लिए महामारी एक्ट में बदलाव स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा कि टॉप 100 यूनिवर्सिटी को 30 मई तक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने एवं ऑनलाइन क्लास के लिए डीटीएच द्वारा 15 चैनलों के प्रसारण से देश में शिक्षा के क्षेत्र नये युग की शुरुआत होगी. विद्यालय से लेकर महाविद्यालय एवं उच्च तकनीकी शिक्षा तक के नये आयाम बनाये गये हैं. इस महा पैकेज में गरीब मजदूर से लेकर कुशल कारीगर तक के रोजगार की चिंता की गयी है. पैकेज में परंपरागत रोजगार से लेकर आधुनिक रोजगार तक को मजबूत करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version