गंगापथ व अटल पथ के किनारे करें पौधारोपण

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गंगापथ और अटलपथ के किनारे जमीन का निरीक्षण कर पौधारोपण की योजना उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:50 AM

संवाददाता, पटना

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गंगापथ और अटलपथ के किनारे जमीन का निरीक्षण कर पौधारोपण की योजना उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि पार्क के विकास के लिए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने पटना शहरी क्षेत्र को ज्यादा हरा-भरा करने के लिए नये स्थलों का चयन करने का भी निर्देश दिया. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह बातें पटना वन प्रमंडल और पटना पार्क प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं. इसका आयोजन पटना पार्क प्रमंडल पटना के कार्यालय कक्ष में किया गया था. इस दौरान मंत्री डॉ प्रेम कुमार को वन प्रमंडल पदाधिकारी पटना ने बताया कि शहरी वानिकी योजना अंतर्गत कुल 6450 पौधारोपण की मंजूरी मिली. जीविका दीदियों को प्रमंडल स्थल से कुल 3.82 लाख पौधे निःशुल्क वितरण करने का लक्ष्य था, इसमें से 2.80 लाख से ज्यादा पौधे वितरित किये जा चुके हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना अंतर्गत कुल 32000 पौधे वितरित किये जा चुके है. इसमें अगस्त माह में और वृद्धि होने की संभावना है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार को वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना द्वारा बताया गया कि मनरेगा सरकारी संस्थानों, एनजीओ को भी प्रमंडल स्तर से पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस काम के लिए विभागीय पौधशाला में पर्याप्त पौधे उपलब्ध हैं. पटना में 105 पार्कों का रखरखाव और प्रबंधन किया जा रहा है. बिहार राज्य आवास बोर्ड पटना के द्वारा हस्तांतरित नये 37 पार्कों में से वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास और रखरखाव के लिए निर्धारित लक्ष्य नौ पार्कों के विरुद्ध पांच पार्कों का विकास और रखरखाव की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version