ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम के तहत भी करें वृक्षारोपण: प्रेम कुमार
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम के तहत बंजर सहित कृषि भूमि और परती भूमि पर भी वृक्षारोपण का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम के तहत बंजर सहित कृषि और परती भूमि पर भी करें वृक्षारोपण: डॉ प्रेम कुमार
संवाददाता, पटना
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम के तहत बंजर सहित कृषि भूमि और परती भूमि पर भी वृक्षारोपण का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य का हरित आवरण बढ़ाने में ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम एक महत्त्वपूर्ण अवयव है. मंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसार वर्तमान में मुंगेर, रोहतास, कैमूर, नवादा, बांका और गया वन प्रमंडलों में 880 हेक्टेयर भूमि में वृक्षारोपण किया जा रहा है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह बातें शनिवार को पटना के अरण्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम से संबंधित विषय पर समीक्षात्मक बैठक में कहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है