पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधों की अहम भूमिका
ग्लोबल वार्मिंग की वजह से आज अधिक गर्मी और मौसम के बदलते मिजाज से धरती पर रहने वाले मनुष्य और जीवों के जीवन को उतल पुथल कर दिया है
प्रभात खबर की ओर से लोयोला हाइस्कूल में पौधारोपण
संवाददाता, पटना ग्लोबल वार्मिंग की वजह से आज अधिक गर्मी और मौसम के बदलते मिजाज से धरती पर रहने वाले मनुष्य और जीवों के जीवन को उतल पुथल कर दिया है. इस एंवायरमेंटल डिसबैलेंस में सुधार के लिए पेड़-पौधे का होना अति आवश्यक है. स्वच्छ वातावरण और बेहतर जिंदगी के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना हम सभी की जिम्मेदारी है. ये बातें मंगलवार को लोयोला हाइस्कूल के प्राचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने प्रभात खबर की ओर से आयोजित नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम में कही. उन्होंने स्कूल कैंपस में पौधरोपण करते हुए बच्चों को पौधे की देख-रेख और लोगों के बीच इसकी उपयोगिता बताने के लिए संकल्प भी दिलाया. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पौधा लगाने की शपथ दिलाते हुए उसकी देखभाल परिवार के सदस्यों की तरह करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर स्कूल के इको क्लब से जुड़े बच्चों ने कहा कि पौधे जीवनभर हमारी मदद करते हैं. इसलिए इनकी देखभाल करना भी हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिये. मौके पर बच्चों ने अपनी टीम द्वारा कैंपस में लगाये गये पौधे की विशेषता बताते हुए उसकी देखभाल के उपायों से भी अवगत कराया. प्राचार्या ब्रदर सुधाकर रेड़्डी ने कहा कि जलवायु संकट को दूर करने के लिए पौधे लगाना एक कारगर उपाय साबित हो रहा है. उन्होंने बच्चों को पौधे लगाने के साथ ही आसपास के लोगों को भी साल में कम से कम एक पौधे लगाने और उसकी देखभाल के लिए जागरूक करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है