कैंपस : पौधारोपण के बिना ग्लोबल वार्मिंग नहीं हो सकती है नियंत्रित

पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्लेटिनम जुबली वर्ष के तहत मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:15 PM

-भूगोल विभाग के 75 वर्ष पूरे होने पर किया गया पौधारोपण

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्लेटिनम जुबली वर्ष के तहत मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो मो नाजिम ने सेमिनार हॉल में एकत्रित शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है. पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के बिना ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित कर पाना असंभव है. ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर देते हुए शिक्षकों व विद्यार्थियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाये व उसकी देखभाल भी करे. इस अवसर पर शिक्षकों, शोधार्थीयों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने विभाग के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भूगोल विभाग परिसर में अलग-अलग प्रजाति के 75 पौधे लगाये. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेपी यूनिवर्सिटी के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो उषा सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के कार्य मे हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर संजय गांधी जैविक उद्यान के जू एंबेसडर निशांत रंजन, दिग्विजय, भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ विवेक, डॉ मोनिका, डॉ प्रेरणा, डॉ अख्तर अली, डॉ बबीता, डॉ भुवनेश्वर समेत बढ़ी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version