वॉकथॉन : ‘फिट टू मूव- फिट टू वोट’ में दौड़े युवा, मतदान का लिया संकल्प
‘फिट टू मूव- फिट टू वोट’ के तहत शनिवार को वॉकथॉन का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोकसभा आम चुनाव में युवा और लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता करना था.
लाइफ रिपोर्टर@पटना ‘फिट टू मूव- फिट टू वोट’ के तहत शनिवार को वॉकथॉन का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोकसभा आम चुनाव में युवा और लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता करना था. वॉकथॉन का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों से अपील करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि जिस प्रकार से स्वस्थ शरीर के लिए हड्डियों का मजबूत होना आवश्यक है. उसी प्रकार लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक जून को मतदान करना है. कार्यक्रम के शुरुआत में आयुक्त कुमार रवि ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए सभी से वोट करने की अपील की और शपथ दिलायी. उसके साथ ही एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया. वॉकथॉन में पांच किमी का दौड़ प्रतिभागियों को पूरा करना था. प्रतिभागियों को गांधी मैदान गेट नंबर एक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. फिर वे जेपी गंगा पथ पर 2.5 किमी दौड़कर वापस आयोजन स्थल पर पहुंचे. वॉकथॉन में पहले स्थान पर महिला कैटेगरी में इंद्राणी कुमारी ने बाजी मारी जबकि पुरुष कैटेगरी में रविरंजन ने पहला स्थान प्राप्त किया. ये प्रतिभगी बने विजेता मैराथॉन विनर महिला कैटेगरी (3 किमी) : इंद्राणी कुमारी, अभिलाषा सिंह व मनावी प्रजापति मैराथॉन विनर पुरुष कैटैगरी (5 किमी) : रविरंजन, मुरारी कुमार व शशिकांत कुमार