संवाददाता, पटना रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइ की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया. स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति तथा उनके आसपास सफाई अभियान चलाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुजीत कुमार दूबे व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद के समक्ष एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी स्मिता वैदही ने सभी को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलायी. इसके बाद स्वयंसेवकों ने हाल में कोलकाता के रेप केस व ओड़िशा उत्पीड़न के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर और स्लोगन दिखाकर एक संदेश दिया कि ये घटनाएं निंदात्मक हैं. स्वयंसेवकों को सरस मेला ले जा कर जीविका विक्रेताओं से वार्तालाप कर पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं के बारे में समझने का अवसर मिला. एक डॉक्यूमेंट्री बना कर ग्रामीण क्षेत्रों की शिल्प कला का ज्ञान हासिल कर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव, गौरव, अदिति, चित्रांश, प्रेम, खुशी, श्रेया, अनमोल, निशांत इत्यादि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है