कैंपस : मगध महिला कॉलेज में पौधों की देखभाल करने की छात्राओं ने ली शपथ

मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और सेहत केंद्र ने संयुक्त रूप से मंगलवार को वन महोत्सव : अधिक पारिस्थितिक जिम्मेदारी विकसित करने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 7:52 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और सेहत केंद्र ने संयुक्त रूप से मंगलवार को वन महोत्सव : अधिक पारिस्थितिक जिम्मेदारी विकसित करने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया. इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्राओं के साथ-साथ सीनियर छात्राओं की ओर से सामूहिक पौधारोपण किया गया. सभी छात्राओं ने परिसर में रहने के दौरान पौधों की देखभाल करने की शपथ ली. जब वे परिसर छोड़ेंगी, तो अपने जूनियर को यह जिम्मेदारी सौंपेंगे. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी के साथ सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो बंदना सिंह, डॉ पुष्पांजलि खरे, डॉ पुष्पलता, डॉ किरण माला, डॉ माधवी, डॉ स्नेहा एवं कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने पौधारोपण किया. कॉलेज परिसर के अंदर पौधे लगाये और बगीचे में पानी डाला. प्राचार्या ने दैनिक जीवन में आम पौधों के गुणों और महत्व, उनके पर्यावरणीय लाभों और मानव स्वास्थ्य पर पर्यावरण प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों पर भी प्रकाश डाला. शिक्षकों, छात्राओं और कर्मचारियों ने भी पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के इको क्लब समन्वयक गृह विज्ञान विभाग से डॉ कविता कुमारी और मनोविज्ञान विभाग से सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी निधि सिंह और छात्रा स्वयंसेवक प्रिया, निशा और माही ने किया. इस पहल में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version