17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Awas Yojana में बड़ा बदलाव, नए नियमों से और परिवारों को मिलेगा लाभ, जानें कैसे

PM Awas Yojana में हाल ही में किए गए बदलाव से अब और अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा. नई गाइडलाइन के अनुसार, 15 हजार रुपये मासिक आय वाले और बाइक रखने वाले परिवार भी इस योजना के तहत अपना पक्का मकान बनवा सकेंगे. इससे पहले ये श्रेणियां योजना से बाहर थीं.

PM Awas Yojana: ग्रामीण विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे और अधिक गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. नई गाइडलाइन के अनुसार, अब ऐसे परिवार भी इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं जिनके पास बाइक है और जो प्रतिमाह 15,000 रुपये तक कमाते हैं. पहले इन परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब इनका नाम भी शामिल किया जाएगा.

पुराने लाभार्थियों का पुनः सर्वेक्षण

इस बदलाव के साथ ही सरकार ने यह भी तय किया है कि जिन परिवारों का नाम पहले से पीएम आवास योजना में था लेकिन उन्हें अब तक लाभ नहीं मिला, उनका पुनः सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, जिन परिवारों को अपनी पसंद का घर बनवाना है, उन्हें भी योजना के तहत विकल्प दिया जाएगा.

किसे नहीं मिलेगा लाभ?

सर्वेक्षण में यह भी देखा जाएगा कि जिनके पास राशन कार्ड, जॉब कार्ड या 50,000 रुपये या उससे अधिक का केसीसी है, या जो तीन पहिया वाहन रखते हैं, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, जो लोग आयकर या व्यावसायिक कर का भुगतान करते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.

पूर्वी चंपारण में सर्वे की प्रक्रिया

पकड़ीदयाल अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में पीएम आवास योजना के तहत सर्वे चल रहा है, जो 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है. इस सर्वे के बाद ही नए लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी और नए वित्तीय वर्ष से उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.

सर्वे में सभी योग्य परिवारों का नाम शामिल करने की प्रक्रिया

सर्वेक्षण का कार्य पंचायतों में आवास सहायकों द्वारा किया जा रहा है, जो वार्ड सदस्य के सहयोग से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी योग्य परिवार इस योजना से वंचित न रहे. इसके बाद आवास प्लस ऐप के माध्यम से सूची तैयार की जाएगी, ताकि जरूरतमंदों तक योजना का लाभ सही तरीके से पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें