पांच चरणों के चुनाव के बाद पीएम हताश और निराश : मनोज झा

राजद सांसद प्रो मनोज कुमार झा ने कहा है कि बिहार में पांच चरणों के चुनाव के बाद बदलाव की ललक स्पष्ट रूप से दिख रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 1:36 AM

संवाददाता, पटना राजद सांसद प्रो मनोज कुमार झा ने कहा है कि बिहार में पांच चरणों के चुनाव के बाद बदलाव की ललक स्पष्ट रूप से दिख रही है. बच्चा-बच्चा कह रहा है कि नौकरी और विकास का मतलब तेजस्वी यादव है,लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी मुद्दों से भटकाने के लिए अब टोटी,लोटा, भैंस, बिजली काटने और मंगलसूत्र छीनने की बात से आगे बढ़कर यह कहने लगे हैं कि उन्हें परमात्मा ने दूत के रूप में भेजा है. झा ने कहा कि इस तरह की बात करने वालों को घर के लोग भी पसंद नहीं करते हैं और कहते हैं कि अब इन्हें बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है. वहीं, तेजस्वी द्वारा बिहार में किये गये बेहतर काम के कारण मजबूरन पीएम को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है. पीएम हताश और निराश हो चुके हैं,इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो जनता के मुद्दे और जनता के हितों से अलग है. शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में झा ने सारण लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों से कहा कि डरिये मत और किसी के दबाव में काम मत करिये. जिस व्यक्ति की बात सुन रहे हैं वो व्यक्ति अर्श से फर्श पर जल्द ही आने वाला है. सभी अधिकारियों को भारत के संविधान पर विश्वास करके मजबूत संकल्पों के साथ बिना भेदभाव के काम करना चाहिए. कोई भी अधिकारी संविधान के दायरे से बाहर जाकर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि संविधान को बचाने वाले इस तरह का प्रतिकार करेंगे. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि बिहार में तंत्र-मंत्र और षड्यंत्र उनका है और शासन और प्रशासन भी उन्हीं का है. लेकिन, भारत का संविधान सभी को बेहतर ढंग से काम करने का अधिकार देता है. अगर कोई गलत करेंगे तो उनपर निगाह है.जो लोग आरक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं उनको मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़ने की सलाह दी. मौके पर प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version