पीएम अपनी किन उपलब्धियों के आधा पर बिहारियों से मांग रहे वोट : तेजस्वी यादव
पीएम अपनी किन उपलब्धियों के आधा पर बिहारियों से मांग रहे वोट : तेजस्वी यादव
पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं. हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री से कुछ वाजिब सवाल हैं. उन्होंने उन सवालों के उत्तर प्रधानमंत्री से मांगे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि आप बिहारवासियों से वोट बिहार के किस कार्य, डिलिवरी और उपलब्धि पर मांग रहे हैं? आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गांव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? वाजिब मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते हैं. बिहार ने आपको 2014 में 40 में से 31 तथा 2019 में 40 में से39 लोकसभा सांसद दिए, लेकिन आपने बिहारियों को आपने बीते 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया? बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहां कम संसदीय सीटें होने के बावजूद वहां पिछले 10 साल में कितनी फैक्ट्री लगवायीं. गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाए? गुजरात में कितने नये शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज माफ किया? देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान की बात क्यों नहीं करते. तेजस्वी ने पूछा कि आखिर आप बिहार आकर ही सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते हैं, जबकि 15 वर्षों से भाजपा बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में शामल रही है? तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है