1.66 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का दो हजार रुपया आने पर संकट
1.66 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का दो हजार रुपया आने पर संकट
– पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अनिवार्य इ-केवाइसी नहीं होने से आयी मुश्किल – 24 फरवरी को किसानों के खाते में आनी है 19वीं किस्त की राशि मनोज कुमार, पटना राज्यभर के एक लाख 66 हजार 726 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि आने पर संकट मंडरा रहा है. इन किसानों का इ-केवाइसी नहीं हुआ है. आगामी 24 फरवरी को 19वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में जानी है. इ-केवाइसी के बाद ही सम्मान निधि भेजे जाने का प्रावधान किया गया है. मृत व फर्जी लाभुकों की शिनाख्त करने व जरूरी कागजात जमा करने के लिए इसे अनिवार्य किया गया है. 29 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक पटना, सीतामढ़ी, कटिहार, समस्तीपुर, रोहतास, सारण और सीवान जिले में इ-केवाइसी लंबित है. पटना में 13809, सीतामढ़ी में 1286, कटिहार में 10875, समस्तीपुर में 9958, रोहतास में 9916, सारण में 9505, सीवान में 9386 इ-केवाइसी लंबित है. अररिया, नालंदा व वैशाली में आठ हजार से अधिक लंबित अररिया में 8854, नालंदा में 8270, वैशाली में 8155, दरभंगा में 7581, औरंगाबाद में 6534, गोपालगंज में 5818 इ-केवाइसी लंबित है. पश्चिम चंपारण में 5512 इ-केवाइसी लंबित है. किशनगंज में 3750, भोजपुर में 3583, बेगूसराय में 3363, मुंगेर में 2911, बक्सर में 2795, खगड़िया में 2741, पूर्वी चंपारण में 2289 किसानों के इ-केवाइसी लंबित हैं. नवादा, जमुई व शेखपुरा में भी 15 सौ से अधिक इ-केवाइसी पेंडिंग नवादा में 1732, जमुई में 1666, शेखपुरा में 1519, लखीसराय में 1471, सहरसा में 1363, मुजफ्फरपुर में 1174, भागलपुर में 897, जहानाबाद में 845, सुपौल में 567, पूर्णिया में 225, शिवहर में 184, कैमूर में 120, अरवल में 110, बांका में 62 और मधुबनी में दो किसानों के इ-केवाइसी लंबित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है