22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार किसानों के दे रही तीन हजार रुपये की मासिक पेंशन, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ

किसानों की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना चलाई गई है. इसके तहत किसान प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन ले सकते हैं.

देश और राज्य में किसानों की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. किसानों के लिए चलाई जा रही इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है. इसी तरह की एक योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. इसके तहत किसानों को कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं. जिसका पूरे देश के किसान लाभ उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

किसानों के बेहतर भविष्य के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ देश के वह सभी किसान उठा सकते हैं जिनके पास दो एकड़ या उससे कम भूमि हो. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद देश के किसानों को केंद्र सरकार हर माह तीन हजार रुपये की पेंशन देगी. पूरे देश के किसान केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश कर बड़े पैमाने पर लाभ उठा रहे हैं.

पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये

बता दें की 18 वर्ष की आयु के किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद प्रतिमाह 55 रुपये का प्रीमियम भरना होगा. वहीं 40 साल के किसान को इस योजना में आवेदन करने के बाद हर महीने दो सौ रुपये का निवेश करना होगा. जब किसान की उम्र 60 साल की हो जाएगी तो उन्हें प्रतिमाह पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये किसान मानधन योजना के तहत दी जाएगी. अगर किसी कारणवश किसान की मौत हो जाती है तो इस स्थिति में 1500 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ उसकी पत्नी को दिया जाएगा.

छोटे किसानों को बेहतर भविष्य

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को बेहतर भविष्य मुहैया कराना है. इस योजना के तहत लाभार्थी किसान वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर जीवन यापन कर सकेंगे. इस योजना के तहत सरकार चाहती है की गरीब किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके.

Also Read: नवादा के ककोलत में तेज बारिश के बाद आयी बाढ़, आफत में फंसी थी सैलानियों की जान, सभी पर्यटक सुरक्षित
कैसे उठाएं योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा. या फिर वेबसाइट पर विजिट कर के भी आसानी से केंद्र सरकार की योजना में आवेदन किया जा सकता हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक विवरण और पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, खेत का खेसरा खतौनी आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें