20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने ‘मन की बात’ में स्वदेश व संस्कृति का किया जिक्र

बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को रविवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना.

संवाददाता, पटना बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को रविवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना.श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने‘मन की बात’ में स्वदेश, संस्कृति एवं सुरक्षा की विशेष चर्चा कर देश की उन्नति की जिक्र किया.उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, बिरसा मुंडा, कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, भारतीय संस्कृति व स्वामी विवेकानंद का जिक्र किया.वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’सुनने से एक नयी ऊर्जा का संचार होता है . भाजपा कार्यालय में ‘मन की बात’ के 115 वें एपिसोड को सुनने वालों में उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी के अलावा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय, अमित प्रकाश बबलू, ओम प्रकाश भुवन, रोहित चंद्रा और सजल झा सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें