PM मोदी की तरफ अचानक बढ़े माले विधायक महबूब, गिरिराज सिंह व अन्य BJP नेताओं ने फौरन रोका, जानें मामला

पीएम मोदी मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार पटना पहुंचे. पीएम ने इस दौरान संबोधित भी किया. अचानक भाकपा माले विधायक महबूब आलम पीएम की ओर बढ़ने लगे तो भाजपा नेताओं ने उन्हें रोक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 7:52 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को पटना पहुंचे जहां बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का उन्होंने उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. कार्यक्रम में बिहार के वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. मंच पर पूर्व से निर्धारित सदस्य ही बैठे थे. लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जो चर्चे में रहा. माले विधायक महबूब आलम अचानक पीएम की ओर बढ़ने लगे तो भाजपा नेताओं ने उन्हें रोका.

जब भाकपा माले विधायक महबूब आलम प्रधानमंत्री की ओर बढ़े

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी प्रधानमंत्री के आगमन के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ और पीएम समेत अन्य सदस्य मंच पर पहुंचे. तभी इस दौरान भाकपा माले विधायक महबूब आलम प्रधानमंत्री की ओर बढ़ने लगे. दरअसल, उनके हाथ में एक ज्ञापन था जो वो पीएम मोदी को सौंपना चाहते थे. लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके. महबूब आलम को ज्ञापन लेकर बढ़ते देख भाजपा नेताओं ने उन्हें फौरन रोक दिया.

गिरिराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने रोका

महबूब आलम को ज्ञापन लेकर पीएम मोदी की ओर बढ़ता देख भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व सांसद रामकृपाल यादव आदि ने उन्हें रोक दिया.जिसके बाद माले विधायक पीएम मोदी तक नहीं पहुंच सके. बता दें कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. इस दौरान कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरता जा रहा था. मंच पर बैठने वालों का भी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें अनुमति मिली थी.

Also Read: PM Modi Patna Visit Live: पीएम मोदी बोले बिहार विधानसभा ने इतिहास का किया है निर्माण
पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में बिहार विधानसभा संग्रहालय का भी शिलान्यास किया. इस संग्रहालय में विधानसभा के 100 साल का इतिहास सुरक्षित रहेगा. वहीं विधानसभा अतिथिशाला का भी शिलान्यास किया गया. 3 करोड़ की लागत से बने स्मृति स्तंभ का लोकार्पण पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर किया. पीएम के संबोधन से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया. पीएम वापस एयरपोर्ट से रवाना हो गये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version