Loading election data...

कोरोना में अनाथ हुए पटना के बच्चों से पीएम मोदी ने किया संवाद, मिलेगा 4000 रुपये का स्टाइपेंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर के उन बच्चों से संवाद किया जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो दिया. इसी के तहत उन्होंने पटना डीएम ऑफिस से जुड़ कर बच्चों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 5:59 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर के उन बच्चों से संवाद किया जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो दिया. इसी के तहत उन्होंने पटना डीएम ऑफिस से जुड़ कर बच्चों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने बच्चों से उनका हालचाल पूछा तथा सरकार की तरफ से सहायता देने की भी बात कही.

परवरिश की जिम्मेवारी भी सरकार उठाएगी

इस संवाद में पटना से 9 बच्चे पीएम के साथ जुड़े. सभी बच्चे पटना डीएम ऑफिस में मौजूद थे इन 9 बच्चों में 2 बच्चे महेंद्र, दो बच्चे अनिशाबाद, 2 बच्चे विधुत कॉलोनी, 1 बुद्धा कॉलोनी, 1 कंकड़बाग, 1 बेऊर के रहने वाले हैं. पीएम ने संवाद में इन सभी बच्चों से कहा की वो अकेले नहीं हैं, सरकार उनके साथ है. उनके परवरिश की जिम्मेवारी भी सरकार उठाएगी.

पीएम केयर्स फॉर चाइल्ड के तरफ से दी गई सौगात

डीएम ऑफिस में मौजूद सभी 9 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चाइल्ड के तरफ से सौगात दी गई. उन सभी बच्चों को डीएम चंद्रशेखर सिंह के द्वारा एक फाइल दी गई, जिसमें एक आयुष्मान कार्ड थी. जिसकी मदद से जरूरत करने पर उन बच्चों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में हो सकेगा. इसके दी गई फाइल में एक बैंक पास बुक भी था.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को नोडल महकमा बनाया गया

पिछले साल मई में राज्य सरकार ने कोरोना से मां बाप खो देने वाले बच्चों के लिए बाल सहायता योजना की शुरुआत की थी. वहीं केंद्र सरकार ने भी पिछले वर्ष मई में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए योजना शुरू की थी. पीएम केयर्स फंड से संचालित होने वाली इस योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को नोडल महकमा बनाया गया है.

10 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट

सभी लाभान्वित बच्चों के लिए 10 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट कराया गया है. जो की डीएम के साथ संयुक्त अकाउंट से किया गया है. इसके साथ ही बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से 1500 रुपये एवं केंद्र सरकार की तरफ से 4000 रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version