पटना में पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने जा रहा है. पीएम मोदी यूं तो कई बार बिहार आ चुके हैं और चुनाव प्रचार के सिलसिले में इन दिनों लगातार उनका बिहार आगमन हो रहा है लेकिन रविवार का दिन पटना के लिए बेहद खास होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को राजधानी पटना में रोड शो करने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार भी खुले वाहन में उनके साथ मौजूद रहेंगे. करीब दो किलोमीटर तक ये रोड शो होगा और लोग बेहद करीब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख पाएंगे. वहीं पीएम रोड शो के बाद पटना में ही रात्रि विश्राम करने वाले हैं. इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी है. पीएम के डिनर और नाश्ते तक की सूची फाइनल हो चुकी है.
दो किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे
रविवार को पीएम मोदी पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे. पीएम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. पटना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी थोड़ा आराम करेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे के करीब वो रोड शो शुरू करेंगे. पटना के भट्टाचार्य रोड से ये रोड शो शुरू होगा और गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक जाएगा. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. पटना की दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवार उनके साथ रहेंगे. पीएम मोदी पर इस दौरान फूलों की बारिश जगह-जगह पर होगी. मंत्रों से पूरा वातावरण गूंजाने की तैयारी भी है.
ALSO READ: पटना में पीएम मोदी के रोड में गूंजेंगे मंत्र, फूलों की होगी बारिश, सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे साथ
पीएम मोदी नाश्ते और डिनर में क्या लेंगे..?
रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम रात में डिनर क्या करेंगे यह भी तय हो गया है. पीएम मोदी इस दौरान हल्का भोजन ही करेंगे. डिनर में मूंग की खिचड़ी उन्हें परोसी जाएगी. वहीं अगले दिन यानी सोमवार को पीएम बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दिन सुबह जगकर प्रधानमंत्री अपना रूटीन कार्यक्रम पूरा करेंगे. वो योगा करने के बाद नींबू पानी ग्रहण करेंगे और सुबह दलिया उन्हें नाश्ते में परोसा जाएगा.
गुरुद्वारा में लंगर का स्वाद लेंगे, फिर ताबड़तोड़ रैली में लेंगे हिस्सा..
सुबह का नाश्ता करने के बाद पीएम मोदी पटना सिटी के गुरुद्वारा जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे. इस दौरान गुरुद्वारा में पीएम मोदी लंगर का स्वाद भी चखेंगे. वहीं पटना साहिब से ही पीएम सीधे पटना एयरपोर्ट जाएंगे और हाजीपुर में चुनाव प्रचार करने के लिए रवाना हो जाएंगे. सुबह 9.30 में हाजीपुर में रैली करने के बाद पीएम सीधे मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम वहां से सीधे पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. बिहार में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरे का यही कार्यक्रम तय है.