14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हुई अधिकारियों से बड़ी चूक, मृत विधायक को भेजा निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे है. यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई विधायकों, एमएलसी और पूर्व विधायकों को निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही एक ऐसे पूर्व विधायक को भी निमंत्रण भेज दिया गया जिसकी चार वर्ष पहले मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे है. प्रधानमंत्री बिहार विधान सभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के विधायकों, एमएलसी और पूर्व विधायकों को मिलकर तकरीबन 1700 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. कार्यक्रम की तैयारियों के बीच अधिकारियों ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है. जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.

4 साल पहले हो चुकी है मृत्यु 

पीएम के कार्यक्रम के लिए अधिकारियों ने निमंत्रण भेजते समय एक बड़ी गलती कर दी है. यहां अधिकारियों ने उत्तर बिहार के एक ऐसे पूर्व विधायक को भी आमंत्रण भेज दिया, जिनकी मौत 4 साल पहले हो चुकी है. पूर्व विधायक अब्दुल पयामी के परिजनों को जब कार्यक्रम का निमंत्रण मिला तो वो चौंक गए. इस बात पर इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हैरानी जताई है.

1980 के दशक में रहे विधायक 

अब्दुल पायमी 1980 के दशक में मधुबनी के लौकहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. चार साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शितलंबर झा ने बताया की जब पायामी साहब के लिए निमंत्रण आया तो हम सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने कहा की विधानसभा के अधिकारियों को इस बात की खबर होनी चाहिए की वो अब हमारे बीच नहीं है.

Also Read: Bihar News: भागलपुर में आतंकी संगठन के नाम से युवक को भेजा खत, नुपूर शर्मा मामले में हत्या करने की धमकी
SPG ने भी पास कर दी लिस्ट 

इस घटना के बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से कहा गया कि विधानसभा परिसर के शताब्दी वर्ष पर हो रहे कार्यक्रम के लिए पूर्व विधायकों और एमएलसी को भी आमंत्रण दिया गया है. सूत्रों द्वारा ऐसा बताया जा रहा है की मेहमानों की इस लिस्ट को प्रधानमंत्री के सुरक्षा में रहने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने भी पास कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें