26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Road Show : भट्टाचार्य रोड से शुरू होगा प्रधानमंत्री का रोड शो, इन इलाकों में तीन बजे से नहीं चलेंगे वाहन

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना शहर में आयोजित रोड शो के रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है. यह रोड शो अब डाकबंगला की जगह भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला जायेगा.

PM Modi Road Show: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की दोपहर तीन बजे बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. पटना पहुंच कर थोड़ा विश्राम करने के बाद वह शाम पांच बजे से पटना शहर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे. यह रोड शो अब डाकबंगला की जगह भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला जायेगा. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. शनिवार को एसके मेमोरियल हॉल में जिला प्रशासन और पटना पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई. पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक 100 अधिकारी, 250 मजिस्ट्रेट, 300 पुलिस अधिकारी और 2500 जवान तैनात रहेंगे. रोड शो के मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है. सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर भी तैनात रहेंगे जो हर मूवमेंट पर नजर रखेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद स्टेशन इलाके से गांधी मैदान, अगमकुआं और ठाकुरबाड़ी इलाके के लिए वाहन नहीं चलेंगे.

भगवा जीप में मोदी के साथ दिखेंगे नीतीश कुमार

करीब दो किमी लंबे इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा जीप से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आग्रह करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना की दोनों लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव उनके साथ रहेंगे. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर बने मंचों पर से सामाजिक और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा. मंत्रोच्चार के साथ उन पर फूलों की बारिश भी होगी.

स्टेशन रोड के पास नहीं लगेंगे ऑटो

रोड शो को लेकर स्टेशन रोड के पास सड़क किनारे ऑटो नहीं लगेंगे. ऑटो चालक न तो वहां ऑटो ला सकते हैं और न ही वहां ऑटो खड़ा कर पैसेंजर बैठा सकते हैं. ऑटो यूनियन के अनुसार आंशिक रूप से ऑटो का आवागमन बाधित रहेगा. बताया गया कि स्टेशन खुलने वाले ऑटो उन रूटों पर जाते हैं, जहां 12 मई को उन क्षेत्रों में आवागमन प्रतिबंध रहेगा. वहीं अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले ऑटो सवारी को विभिन्न मार्गों से करबिगहिया लेकर जायेंगे.

रोड शो वाले इलाके के सभी मार्ग बंद

प्रधानमंत्री भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे. उन्हें कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा लाया जायेगा. इस दौरान एयरपोर्ट से बेली रोड और वहां से फ्रेजर रोड, एग्जीविशन रोड, भटटाचार्य रोड, साहित्य सम्मेलन रोड, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड बाकरगंज रोड में आम लोगों के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन सड़कों के दोनों किनारो पर बैरिकेड़िंग कर दी गयी है और बेली रोड को जोड़ने वाली हर लिंक सड़क के कोने पर पुलिस व ट्रेफिक के जवानों की तैनाती रहेगी.

रोड शो के मार्ग में आने वाली दुकानों को हटाया गया

सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक मजिस्ट्रेट व 1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे. प्रशासन की ओर से निर्धारित रूट पर बैरिकेडिंग की गयी है. रोड शो वाले रूट पर एक-एक घर व दुकानों की जांच की गयी है. शनिवार को सड़क किनारे दुकान सजाने वाले दुकानदारों को हटाया गया. साथ ही रविवार को सड़क किनारे किसी तरह की दुकान नहीं करने की चेतावनी दी गयी. इसके लिए निर्धारित रूटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात रहेंगे. पटना में रोड शो के लिए पीएम एयरपोर्ट से सीधे डाक बंगला चौराहा पहुंचेंगे. डाक बंगला चौराहा से रोड शो शुरू होगा.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

डिनर में लेंगे मूंग की खिचड़ी, सुबह दलिया का करेंगे नाश्ता

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम होगा. डिनर में उनको मूंग की खिचड़ी परोसी जायेगी. 13 मई को सुबह अपने रूटीन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री योगा के बाद नींबू पानी ग्रहण करेंगे और दलिया का नाश्ता कर पटना सिटी के गुरुद्वारा में मत्था टेकने निकल जायेंगे. वे गुरुद्वारा में लंगर का स्वाद भी चखेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रधानमंत्री सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जायेंगे. हाजीपुर के कुतुबपुर में उनका कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से निर्धारित है. इसके बाद प्रधानमंत्री वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान पर सुबह 11 बजे और सारण लोकसभा क्षेत्र के छपरा एयरपोर्ट मैदान पर 12.30 बजे से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पटना लौट कर एयरपोर्ट से ही सीधे अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें