13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो पर बोले तेजस्वी यादव, हम लोगों को गाली देंगे और चले जायेंगे

PM Modi Road Show: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले रोड शो को लेकर विपक्ष हमलावर बना हुआ है. लालू यादव के बाद अब तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा है कि मोदी आम जन से जुड़े मुद्दे पर नहीं बोलते हैं, आज भी वो हम लोगों को गाली देंगे और चले जायेंगे.

PM Modi Road Show: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में रोड शो करने पर विपक्ष हमलावर बना हुआ है. विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी के लिए सबसे सेफ पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट भी इस बार खीसक रही है. इसी डर से प्रधानमंत्री को रोड शो करना पड़ रहा है. पीएम मोदी के पटना पहुंचने से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने रोड शो को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आएंगे और हिंदू-मुस्लिम करेंगे. राजद नेता ने कहा कि पीएम मोदी आएंगे और लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को गाली देंगे और फिर चले जाएंगे. सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जैसे बिहार के दरभंगा में एम्स बन गया वैसे ही 14 चीनी मिल चालू हो गए हैं. ओडिशा में पीएम बोल रहे हैं कि जिला का कैपिटल होता है, अद्भूत प्रधानमंत्री हैं.

मोदी के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी रोड शो करें या एयर शो करें, अबतक 8-9 बार बिहार आ चुके हैं, एक बार भी बिहार के बारे में कुछ बताएं कि पांच साल का क्या विजन है उनका बिहार को लेकर. बिहार को अगले पांच साल में कैसे आगे बढ़ाएंगे. 40 में से 39 सांसद दिए, 10 साल क्या किए. बिहार के लिए तो कुछ नहीं किया. तेजस्वी ने कहा कि नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री को रोड पर ला दिया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को पता है कि उसकी जमीन खिसक चुकी है और जनता ने इस बार उसे सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है.

Also Read: PM Modi Road Show: लालू यादव का आया रिएक्शन, बोले- तीसरे चरण में ही सड़क पर आये

नौजवान के सवाल का कोई उत्तर नहीं

उन्होंने कहा कि एक 34 साल का नौजवान बिहार में अकेले घूम रहा है. 140 से अधिक सभाएं कर लीं. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और खुद प्रधानमंत्री एक दिन में तीन तीन सभाएं कर रहे हैं, फिर भी नौकरी के एजेंडे ने उन सबको रोड पर लाया है. 34 साल के नौजवान के सवाल का प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 10 साल में एक भी चीनी मिल बिहार में चालू नहीं हुआ. बिहार में कितना नया कारखाना लगा या निवेश आया. महंगाई क्यों नहीं खत्म हुई. बिहार में पलायन क्यों नहीं रूका. गरीबी खत्म करने के लिए आखिर उनका मास्टर प्लान क्या है. पीएम मोदी इन सब मुद्दों पर कभी नहीं बोलते, आज भी नहीं बोलेंगे, हम लोगों को गाली देंगे और चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें