23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में IIM व IIIT को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा, नये भवन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बिहार में आइआइटी पटना, ट्रिपल आइटी भागलपुर, सीयूएसबी बोधगया, आइआइएम बोधगया के नवनिर्मित भवन व आवश्यक सुविधाओं का प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से ऑनलाइन रहेंगे.

पटना. राज्य के विभिन्न केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों के नवनिर्मित भवनों का शुभारंभ 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री वर्चुअल मोड में आइआइटी पटना, ट्रिपल आइटी भागलपुर, सीयूएसबी बोधगया, आइआइएम बोधगया के नवनिर्मित भवन व आवश्यक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से ऑनलाइन रहेंगे, जबकि स्थानीय स्तर पर विभिन्न मंत्री, सांसदों को बुलावा संस्थानों की ओर से भेजा गया है.

सीएम और राज्यपाल को भी न्योता

आइआइटी पटना में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन उनकी ओर से आधिकारिक रूप से सहमति नहीं दी गयी है. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 20 फरवरी को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर संस्थान की ओर से तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद रामकृपाल यादव को भी बुलावा भेजा गया है.

एक हजार छात्रों के लिए बनाया गया छात्रावास व ऑडिटोरियम

आइआइटी पटना में दो एकेडमिक ब्लॉक बनाये गये हैं. इसमें संस्थान के चार विभाग शिफ्ट किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त चार छात्रावास ब्लॉक में करीब एक हजार विद्यार्थियों को रहने के लिए कमरा मिल सकेगा. मैरेड हॉस्टल में 40 रिसर्च स्कॉलर को रहने की व्यवस्था होगी. अतिथिशाला में पांच सुइट रूम, वीआइपी लाउंज व रूप के अतिरिक्त 84 कमरा रहेंगे. इसके अतिरिक्त एक हजार क्षमता वाली ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, लेक्चर थियेटर का भी शुभारंभ हो सकेगा. साथ ही स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का भी शुभारंभ होने से छात्रों के खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: बिहार में अब संस्कृत स्कूलों को भवन निर्माण के लिए मिलेगी राशि, फर्नीचर व उपस्करों की कमी होगी दूर

बढ़ेंगी सुविधाएं, खेलकूद को मिलेगा बढ़ावा

संस्थान में एकेडमिक ब्लॉक, छात्रावास, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के शुभारंभ होने से संस्थान में सुविधाएं बढ़ेंगी. इससे छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. छात्रों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी, लेक्चर थिएटर के साथ-साथ खेलने के लिए गतिविधि केंद्र का भी शुभारंभ हो रहा है. इससे खेलकूद को भी बढ़ावा मिलेगा. यह कदम विद्यार्थियों के मानिसक विकास में सहायक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें