BJP कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के रूप में पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर की पूजा, दुधाभिषेक कर गाई आरती

Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी के नेता और करोड़ों कार्यकर्त्ता उत्साह और उत्सव के साथ मना रहे हैं.

By Paritosh Shahi | September 17, 2024 1:24 PM
an image

Patna News: पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश चीफ दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “पूरी दुनिया में भारत का डंका अगर बजाने वाला कोई है तो वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हैं. पीएम मोदी ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भारत माता के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं. हम सब जानते हैं कि हमारी भारत माता की धरती पर ही कश्मीर में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान थे. आपके घर, जमीन पर कोई कब्जा करके झंडा फहराए और बोले हम ही मालिक हैं तो इसे कोई सहन नहीं कर सकता है.”

उत्साहित कार्यकर्ताओं ने किया दूध से अभिषेक

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और अलग-अलग तरह से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है. इसी बीच राजधानी पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी की तस्वीर भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाकर पूजा कर रहे हैं. यह घटना पटना के वेद स्कूल की है जहां भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू की अगुवाई में पीएम मोदी को भगवान विश्वकर्मा की तरह पूजा गया. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की पेटिंग पर दूध से अभिषेक किया, तिलक लगाया और आरती भी गाए.

प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम मोदी आरएसएस से जुड़े रहे और उसी रास्ते भाजपा में आए. नेशनल पॉलिटिक्स में सक्रिय होने से पहले पीएम मोदी लगातर 13 साल गुजरात के सीएम रहे और पिछले 10 साल से देश की कमान संभाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 26 जिलों के अमीनों को कैथी लिपि का मिलेगा प्रशिक्षण, इस जिले में लगेगी पहली कक्षा

Exit mobile version