फरवरी में भागलपुर आ रहे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अलग-अलग है कार्यक्रम
Bihar News: फरवरी में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी भागलपुर आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारी तेज है. दोनों अलग-अलग दिन आएंगे.
भागलपुर में जिला प्रशासन इन दिनों बेहद सक्रिय है. दरअसल, फरवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आने वाले हैं. दोनों अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसे लेकर अब तैयारियां तेज हो गयी हैं. एकतरफ जहां प्रशासन तैयारी में जुटा है तो दूसरी तरफ जदयू और भाजपा के अंदर भी तैयारी तेज हो गयी है. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भागलपुर आ रहे हैं.
24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री तैयारियों को लेकर करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे. किसान प्रोग्राम को लेकर प्रधानमंत्री के भागलपुर आने को कार्यक्रम है. इसकी तैयारी की समीक्षा और आयोजन स्थल निरीक्षण को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागलपुर आयेंगे. उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित दिल्ली व पटना के आलाधिकारी भी रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान का यह यहां का पहला दौरा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली व पटना के वरीय अधिकारी पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 01.20 बजे कृषि मंत्री हेलीकॉप्टर से आयेंगे.
अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मंत्री
भागलपुर जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों की बैठक होगी. पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. दोपहर 02.20 बजे वह पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. जिला प्रशासन की ओर से मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले हैं भागलपुर, तेज हुई तैयारी
वहीं फरवरी महीने की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भागलपुर आने वाले हैं. प्रगति यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी परिसर में हेलीकॉप्टर से आएंगे. यहां से बहादुरपुर सबौर स्कूल जाएंगे. सीएम के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज है.
चमकाया जा रहा है बहादुरपुर, स्कूल और सड़क की भी हो रही मरम्मत
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बहादुरपुर स्कूल तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत तेजी से हो रही है. हवाई अड्डा के बगल से आ रही सड़क जो बहादुरपुर की तरफ जाती है उसके दोनों ओर खूंटे गाड़े जा रहे हैं. तालाब की सफाई की जा रही है. पूरे स्कूल और पीछे स्थित मैदान व स्टेडियम का काम तेजी से हो रहा है.