पीएम मोदी सिख पगड़ी पहनकर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, दरबार साहिब में टेका माथा, लंगर का भी स्वाद चखा

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री दरबार साहिब पहुंचे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 13, 2024 11:13 AM
an image

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर रविवार की शाम को पटना पहुंचे हैं. रविवार को पटना में उन्होंने रोड शो किया. रात्रि विश्राम भी प्रधानमंत्री ने पटना स्थित राजभवन में किया. वहीं सोमवार की सुबह पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार पटना के तख्त साहिब पहुंचे. पीएम मोदी सिख पगड़ी पहनकर पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका और लंगर का भी यहां प्रधानमंत्री ने स्वाद चखा. पटना साहिब गुरुद्वारा से पीएम मोदी सीधे हाजीपुर जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

दरबार साहिब में पीएम ने मत्था टेका

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सिखों के दूसरे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और हाजिरी लगायी. प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी थी. दरबार साहिब में पीएम मोदी ने मत्था टेका. गुरुघर की मर्यादा के अनुकूल प्रधानमंत्री का स्वागत यहां किया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम पहुंचे

वहीं पीएम के गुरुद्वारा आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन की टीम दिखी. कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गयी थी. बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. सरकारी व प्राइवेट भवनों की छत से सुरक्षाकर्मी पहरा देते दिखे.

डीएम व एसएसपी रहे सक्रिय

गौरतलब है कि पीएम मोदी के गुरुद्वारा आगमन को लेकर पटना जिला प्रशासन दो दिन पहले से मुस्तैद दिखा है. खुद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्र पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक दिन पहले गुरुद्वारा पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोपनीय बैठक की गयी थी. पीएम की सुरक्षा में लगे एस्कॉर्ट गाड़ी का भी पूर्वाभ्यास देखने को मिला था.

गुरुघर का अशीष सिरोपा पीएम को दिया जाएगा..

मिल रही जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे और वहां जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की ओर से गुरुघर का अशीष सिरोपा पीएम मोदी को दिया जाएगा. गुरु महाराज के बचपन से जुड़े अस्त्र व शस्त्र के भी दर्शन प्रधानमंत्री करेंगे.

Exit mobile version