पीएम नरेंद्र मोदी इतिहास रचने आ रहे बिहार, विधान सभा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधानसभा पहुंचेंगे.
बिहार विधानसभा भवन आज 100 वर्षों का हो गया और इस मौके को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना आ रहे हैं. यह पहला ऐसा मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री बिहार विधान सभा के परिसर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को तकरीबन सवा पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह बिहार विधानसभा परिसर जाएंगे.
5:20 बजे पहुंचेंगे पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौड़े की संभावित जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई की शाम 5.20 मिनट पर विशेष विमान से पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद यहां से वह 5.55 बजे सीधे बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने जायेंगे.
7:05 बजे एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री विधानसभा परिसर में बने कार्यक्रम स्थल के मंच पर आसीन होंगे. जहां मुख्य मंच पर उनका स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा. प्रोटोकॉल के मुताबिक, पहले स्वागत भाषण बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा देंगे, हालांकि समय की काफी कमी रहेगी, ऐसे में भाषण देने वालों की फेहरिस्त में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल रहेंगे. कार्यक्रम के बाद शाम 7.05 बजे पीएम विधानसभा परिसर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
Also Read: पटना हाई कोर्ट 20 जुलाई को एयरपोर्ट मामले में करेगा सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना ऐतिहासिक
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा है कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना ऐतिहासिक है. नरेंद्र मोदी बिहार विधान परिसर में आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. आजादी के बाद आज तक कभी भी देश के कोई भी प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में नहीं आये हैं. मनोज शर्मा ने कहा कि बिहार विधान सभा पिछले 100 वर्षों से अपने इतिहास को समेटे हुए था. एनडीए की सरकार ने उस इतिहास को बताने का काम किया है.