भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी 24 कमांडो के 4 लेयर वाले सुरक्षा कवच में रहेंगे, सुरक्षाबलों की रहेगी भारी तैनाती
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे तो 24 कमांडो के सुरक्षा घेरे में दिखेंगे. 4 लेयर की सुरक्षा में पीएम मोदी रहेंगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Bihar-Vidhan-Sabha-Election-2020-PM-Modi-Rally-Muzaffarpur-SPG-Security-1024x576.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आने वाले हैं. जहां हवाई अड्डा मैदान पर किसान सम्मान निधि कार्यक्रम पीएम शामिल होंगे. प्रधानमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर भागलपुर में प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा के नजरिए से भी पूरी तैयारी हो रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा समेत एनडीए के नेता पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं. 24 कमांडो की सुरक्षा में यहां प्रधानमंत्री रहेंगे.
भागलपुर आएंगे पीएम मोदी, कई लेयर में रहेगी सुरक्षा
पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे तो यहां कड़ी सुरक्षा घेरे में पीएम रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारी पूरी तरह से सजग दिख रहे हैं. डीएम और एसएसपी समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने खुद जाकर कार्यक्रम स्थल और रनवे का निरीक्षण किया है. पीएम के विमान लैंडिंग स्थल से लेकर सभास्थल तक कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगा.
ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर नहीं थम रहा सैलाब, AC बोगी में भी घुस रही भीड़, टॉयलेट-खिड़की पर भी कब्जा
चार लेयर में 24 कमांडो सुरक्षा कवच बनाएंगे
पीएम की सुरक्षा एसपीजी के अधीन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भागलपुर में भी चार लेयर में एसपीजी के ये 24 कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा कवच के रूप में तैनात रहेंगे. ये कमांडो पूरी तरह ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल से लैस रहते हैं. ग्लॉक पिस्टल भी इन कमांडो के पास होता है. एडीजी स्तर के अधिकारी के पास इनकी कमान होती है.
पीएम की सुरक्षा में चौकस रहेंगे कमांडो
दो कमांडो ब्रिफकेस जैसा सामान लेकर सुरक्षा घेरे में रहेंगे जिनके पास पोर्टेबल बुलेट प्रुफ शील्ड या पोर्टेबल फोल्डआउट बेलिस्टिक शील्ड रहता है. किसी भी तरह के हमले की स्थिति देखकर इसे खोला जा सकता है. एसपीजी के जवानों के साथ काफिले में दर्जन भर गाड़ियां भी चलती है.
पीएम के हेलीकॉप्टर से दूर उतरेगा अन्य नेताओं का हेलीकॉप्टर
भागलपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर जहां उतरेगा, उस हेलीपैड पर किसी भी अन्य नेता का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं करेगा. मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों या बिहार के मंत्रियों के लिए उक्त रनवे से दूर हेलीपैड बनाए जाएंगे. इमरजेंसी के लिए एक हेलीपैड अलग से बनेगा. हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी. सुरक्षा को देखते हुए जनसभा वाले दिन विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के परिचालन पर भी रोक रह सकती है.