बिहार की जनता के सवालों का जवाब दें पीएम : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है कि आपने 10 साल में बिहार से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आप पूरा क्यों नहीं कर पाए? इन पर बोलते क्यों नहीं हैं? आपके पास बिहार के विकास के लिए क्या विजन है?

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 1:02 AM

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया है. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि आप इस चुनाव में 11 वीं बार बिहार आ रहे हैं. आप हार के डर से भले ही हमें लाख गालियां दीजिए. इस झुलसती गर्मी में जब तक आपके हृदय को ठंडक न मिले तब तक तेजस्वी पर निजी हमले करते रहें, लेकिन प्रार्थना है कि आप मेरे बिहार की जनता के सवालों का जवाब भी अवश्य दीजिए, क्योंकि बिहार एकालाप कतई पसंद नहीं करता. राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है कि आपने 10 साल में बिहार से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आप पूरा क्यों नहीं कर पाए? इन पर बोलते क्यों नहीं हैं? आपके पास बिहार के विकास के लिए क्या विजन है? आप भविष्य की योजनाओं पर चर्चा क्यों नहीं करते हैं? आप बिहारवासियों की आशाओं और अपेक्षाओं को केवल पांच किलो अनाज में ही क्यों तौलते हैं? ऐसी बात कर आप बिहारियों की तौहीन करते हैं क्या? आपकी तमाम चर्चित योजनाएं और वादे धराशायी क्यों पड़े हैं? नौकरी और प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार के वादे के बावजूद आपके कार्यकाल में नौकरी और रोजगार की स्थिति बद से बदतर क्यों हो गयी? चुनावों में बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता को कचोट रही समस्याओं पर बोलने के बजाय हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद आदि अर्थहीन मुद्दों की चर्चा क्यों करते हैं? सवालों के बाद अंत में तेजस्वी ने कहा कि आपको जनता की समस्याओं और मुद्दों पर बात करनी ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version