PM Shri: पटना जिले के 31 स्कूल चकाचक होंगे. ये स्कूल पीएम श्री (PM Shri) योजना के तहत बेहतर बनाये जायेंगे. योजना के तहत जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर का स्कूल बनाने के लिए जिले से 31 स्कूलों का चयन हुआ है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चयनित 193 स्कूलों की सूची तैयार कर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को सौंपी गयी थी, जिसमें 31 स्कूलों को पीएम श्री का दर्जा देने के लिए चयनित किया गया है.
किस प्रकार होगा विकसित
PM Shri स्कूलों को हरित उर्जा से परिपूर्ण विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर उर्जा, ठोस व द्रव्य अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त आदि अवधारणाओं को विकसित किया जायेगा. इन विद्यालयों मे कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब मे आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ स्कूलों को मिलता है तो शैक्षणिक सुधार मे मदद मिलेगी.
खेल मैदान भी होगा चकाचक
PM Shri योजना के तहत स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंड मुहैया कराया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार खेल मैदान को चकाचक किया जायेगा और स्कूलों मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जायेगा.
पीएम श्री योजना क्या है
मोदी सरकार ने 7 सितंबर 2022 को प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM Shri) की शुरुआत की थी. यह योजना छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और उन्हें 21वीं सदी के कौशल सिखाने के साथ उन्हें भविष्य के लिए तैयार बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है. पीएम श्री योजना का मुख्य लक्ष्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों को बेहतर बनाकर और शिक्षा नीति-2020 को सभी स्कूलों में लागू करना है. सरकार का इस योजना के तहत देश के इन सभी स्कूलों को विकसित करने का लक्ष्य है. इस योजना के जरिए इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की देखभाल की जाएगी और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा मुहैया कराने का लक्ष्य है ताकि वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस कर सकें.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजे 225 करोड़ रुपये, दीवाली से पहले किसानों को भी मुआवजा
Katihar Train Accident: कटिहार में ट्रेन हादसा, बारसोई और सुधानी के बीच चार चक्के हुए बेपटरी