पीएमसीएच: दो टावरों का निर्माण कार्य पूरा, अगले माह 1050 बेड व 27 ऑपरेशन थियेटर होंगे शुरू
पीएमसीएच में पहले चरण के दो भवनों का निर्माण पूरा हाेने के बाद मेडिकल उपकरणों की सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. अगले महीने के आखिरी सप्ताह तक इन दो भवनों में कुल 1050 बेडों की सुविधा की शुरुआत हो जायेगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-43-31-1024x679.jpeg)
आनंद तिवारी, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य जारी है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के दो टावर का निर्माण पूरा हाेने के बाद मेडिकल उपकरणों की सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. अगले महीने के आखिरी सप्ताह तक अस्पताल के दो टावर में बने कुल 1050 बेड की शुरुआत हो जायेगी. खास बात है कि इन दो टावर में कुल 65 आइसीयू बेड, 44 पोस्ट आइसीयू बेड, 10 डिलक्स और 100 प्राइवेट और दो सुइट रूम है. इन दो टावर में एलएनटी कंपनी की ओर से 160 करोड़ रुपये से अलग-अलग कुल 10 विभागों की ओपीडी और इमरजेंसी में मेडिकल उपकरणों की सप्लाइ की जा रही हैं. जबकि पूरे पहले चरण में कुल चार टावर में 2250 बेड में 329.9 करोड़ रुपये से उपकरण लगाये जायेंगे. मालूम हो कि पीएमसीएच के 100 साल पूरा होने पर होने वाले शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को नयी बिल्डिंग को देखने आ रही हैं.
इमरजेंसी सहित इन विभाग के ओपीडी अगले माह से शुरू
अगले महीने से शुरू होने वाले दो टावर में नाक, कान व गला (इएनटी), शिशु (पेडियाट्रिक), जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जेरियाट्रिक, पीएसएम, नेत्र रोग की ओपीडी व इन विभागों की इमरजेंसी सुविधा अगले महीने से शुरू होने जा रही है. साथ ही इन विभागों के लिए इको, ऑडियोमेट्री यानी कान से सुनने की जांच मशीन, कान के पर्दे का स्कैन करने वाली बेरा स्कैन, आंख की जांच के लिए आटो रिप्रेक्टर और नाॅन कनेक्ट टोनोमेटर व इसीजी, होल्टर मशीन की सुविधा ओपीडी में रहेगी.तकनीक से लैस 27 ओटी में हो सकेगी सर्जरी
दो टावर में कुल 27 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं. इसके शुरू होने से अब पीएमसीएच में भी कई और जटिल सर्जरी आसानी हो सकेगी. ऐसे में अब पूरे बिहार के मरीजों को जटिल ऑपरेशन के लिए अब दिल्ली, मुंबई के अलावा पटना के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. इन ओटी में ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, एलइटी लाइव व ओटी टेबल समेत अन्य सर्जिकल उपकरणों की सप्लाइ प्रक्रिया जारी है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार करीब 80 प्रतिशत तक उपकरणों की सप्लाइ की जा चुकी है. अगले 15 दिनों में बचे उपकरणों की सप्लाइ पूरी कर ली जायेगी.एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन भी अगले माह से
नये भवन में एक एमआरआइ, दो अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, 3डी कलर डाप्लर, डिजिटिल एक्सरे व एक मेमोग्राफी समेत अन्य रेडियोलॉजी उपकरण स्थापित किये गये हैं. इनके लग जाने से अब पीएमसीएच में एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन जांच के लिए मिलने वाली वेटिंग भी खत्म हो जायेगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स के तर्ज पर पीएमसीएच में नयी एमआरआइ मशीन की खरीदारी एलएनटी कंपनी की ओर से की गयी है.तीन चरणों में बनेंगे नये भवन कुल 5462 बेड की होगी सुविधा
विश्व के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पीएमसीएच में कुल तीन चरणों में नये भवनों का निर्माण होना है, जिनमें कुल 5462 बेड होंगे. इस पर कुल 5460 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, तीनों चरणों में कुल 764.3 करोड़ रुपये से मेडिकल उपकरणों की खरीदारी की जायेगी. इनमें चरण चरण में 329.9 करोड़, दूसरे चरण में 237.4 और तीसरे चरण में 197 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण लगेंगे. अभी यहां 1800 बेड की व्यवस्था है. मरीजों की भीड़ इतनी रहती है कि जमीन पर गद्दा बिछा कर इलाज किया जाता है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि हाल ही में निर्माण एजेंसी बीएमआइसीएल के साथ अस्पताल प्रशासन की बैठक हुई थी, जिसमें 22 फरवरी को अस्पताल तैयार होने की बात कही गयी. ऐसा होने पर अगले महीने से दो टावर में 1050 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद अन्य दो टावर का निर्माण पूरा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है