Bihar News: PMCH के गंभीर मरीजों का इलाज अब चार अप्रैल से टाटा वार्ड में, मेडिकल इमरजेंसी होगी शिफ्ट

चार अप्रैल से पीएमसीएच के टाटा वार्ड में गंभीर मरीजों का इलाज होगा. मेडिकल इमरजेंसी शिफ्ट होगी . सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने को बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2022 11:31 AM

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों का उपचार अब टाटा वार्ड में होगा. अगले चार अप्रैल यानी सोमवार से मरीज टाटा वार्ड में ही भर्ती होंगे. दरअसल पीएमसीएच में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने और समय पर बिल्डिंग बनाने को लेकर गुरुवार को हाइ लेवल बैठक आयोजित की गयी.

पहले फेज के तहत करीब ढाई हजार बेड का अस्पताल

पीएमसीएच में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विशेष सचिव कौशल किशोर व अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व निर्माण कार्य कर रही एलएनटी कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे. डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पहले फेज के तहत करीब ढाई हजार बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

अगले आदेश तक टाटा वार्ड में ही मरीजों का इलाज

स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की देखरेख में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कार्य में और तेजी लाने को कहा गया. डॉ ठाकुर ने बताया कि अगले आदेश तक टाटा वार्ड में ही मरीजों का इलाज किया जायेगा. यहां कुल करीब 150 बेड पर मरीज भर्ती होंगे.

Also Read: बिहार के इस रूट पर 14 साल के बाद आज चलेगी ट्रेन, नेपाल के जनकपुर धाम जाने के लिए भी कल से मिलेगी ट्रेन
आइजीआइएमएस में अवैध एंबुलेंस चालकों पर कसा जायेगा शिकंजा

पटना के आइजीआइएमएस अस्पताल में अवैध रूप से एंबुलेंस लगाने वाले चालकों पर अब पुलिसिया कार्रवाई होगी. संस्थान प्रशासन ने अवैध एंबुलेंस पर कार्रवाई करने के लिए शास्त्री नगर थाने की पुलिस को लिखित में पत्र जारी किया है. साथ ही पार्किंग के ठेकेदार को चेतावनी जारी करते हुए परिसर से एंबुलेंस हटाने के लिए आदेश जारी किया है.

इमरजेंसी ट्रामा सेंटर और धर्मशाला के पास अवैध रूप लग रहे एंबुलेंस

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इंदिरा गांधी मूर्ति, इमरजेंसी ट्रामा सेंटर और धर्मशाला के पास खाली स्थानों पर अवैध रूप लग रहे एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.

ठेकेदार को अंतिम चेतावनी जारी

ठेकेदार को अंतिम चेतावनी जारी कर दिया गया है कि वह पार्किंग स्थल से जल्द से जल्द अवैध एंबुलेंस को हटाएं, नहीं तो ठेकेदार सहित दोषी पाये जाने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही एंबुलेंस भी जब्त कर पुलिस के हवाले सौंप दिया जायेगा. शुक्रवार से मुहिम के तौर पर निगरानी शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version