Patna News : पीएमसीएच को मिलेंगे दो नये एंबुलेंस, इस साल 4.67 लाख मरीजों का इलाज

पीएमसीएच आने वाले मरीजों को नयी एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. वहीं, सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गायनी समेत अलग-अलग वार्डों के लिए नयी मशीनें आयेंगी. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:53 AM

संवाददाता, पटना : पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब अस्पताल में आने वाले मरीज व डॉक्टरों के लिए नयी एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा संस्थान के सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गायनी समेत अलग-अलग वार्डों के लिए नयी मशीनें आयेंगी. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने निर्देश जारी किया है. दरअसल, सोमवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त की देखरेख में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें पीएमसीएच और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के विकास और सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में दो एंबुलेंस हैं, लेकिन पुराना होने से कई तरह की दिक्कतें होती हैं. इसे देखते हुए आयुक्त ने बीएमआइसीएल को तुरंत एंबुलेंस मुहैया कराने को कहा. वहीं, आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक लगभग 378 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. एक साल में 4,66,996 मरीजों का इलाज ओपीडी में हुआ. इसी तरह ओपीडी में आने वाले 39,723 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया. इसी अवधि में 19,21,519 पैथोलॉजी टेस्ट किये गये, जबकि 10,270 मेजर ऑपरेशन व 27,064 माइनर ऑपरेशन किये गये. 69,514 मरीजों का इमरजेंसी में इलाज किया गया.

आइजीआइसी में बढ़ेंगी सुविधाएं, अतिक्रमण मुक्त होगा अस्पताल

बैठक में आइजीआइसी अस्पताल की सुविधाओं के बारे में चर्चा की गयी. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को पीएमसीएच एवं आइजीआइसी के क्षेत्र को पूर्णतः अतिक्रमण-मुक्त रखने का निर्देश दिया गया. इसके लिए दोनों संस्थानों का इंटिग्रेटेड स्टडी कर समेकित एक्शन प्लान बनाकर व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया. प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा नगर आयुक्त को पीएमसीएच के रास्ते में जेपी गंगापथ के निकास तथा प्रवेश द्वार के पास अतिक्रमण कर लगायी गयी बाहरी दुकानों और अवैध तरीके से लगे एंबुलेंस पर कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया. बैठक में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर, आइजीआइसी के निदेशक डॉ सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक, बीएमएसआइसीएल, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य पटना प्रमंडल, पटना एवं रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version